स्विगी के डिलीवरी बॉय ने रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर की हत्या..वजह हैरान करने वाली

देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक ऑनलाइन फ़ूड रेस्टोरेंट्स मालिक की स्विगी के एक डिलीवरी ब्वॉय ने गोली मार कर हत्या कर दी। वजह बस इतनी सी थी कि रेस्तरां के मालिक ने फूड ऑर्डर में देरी कर दी थी।

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2021 1:19 PM IST / Updated: Sep 01 2021, 06:51 PM IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश). देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। जहां एक ऑनलाइन फ़ूड रेस्टोरेंट्स मालिक की स्विगी के एक डिलीवरी ब्वॉय ने गोली मार कर हत्या कर दी। वजह बस इतनी सी थी कि रेस्तरां के मालिक ने फूड ऑर्डर में देरी कर दी थी।

 स्विगी एजेंट चिकन बिरयानी का दिया था ऑर्डर
दरअसल, यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जहां स्विगी का एक डिलीवरी ब्वॉय नोएडा के मित्रा सोसाइटी के झमझम के नाम रेस्टोरेंट्स खाना लेने के लिए पहुंचा हुआ था। स्विगी एजेंट चिकन बिरयानी और पूड़ी-सब्जी का ऑर्डर दिया था। लेकिन बिरयानी में देर होने के चलते आरोपी एजेंट और रेस्टोरेंट के एक नौकर नारायण के बीच विवाद होने लगा।

Latest Videos

देखते ही देखते सिर पर मार दी गोली
बता दें कि आरोपी रेस्टोरेंट के नौकर से बंदूक दिखाते हुए गाली-गलौज कर रहा था। इसी बीच होटल का मालिक  सुनील मौके पर आ गया और विवाद खत्म करने के लिए एजेंट को समझाया। लेकिन वह उल्टा मलिक के साथ बदतमीजी करने लगा। इसके बाद आरोपी ने देखते ही देखते सुनील के सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने खंगाले सभी  सीसीटीवी कैमरे
मामले की जांच कर रहे पुलसि अधिकारी एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन प्रभारी विशाल पांडे ने बताया कि घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा