बेवफा पत्नी ने पति को दी दर्दनाक मौत, राजमिस्त्री ने मजदूरों के साथ शव को सेप्टिक टैंक में चुनवाया

ग्रेटर नोएडा में एक महिला ने अपने ही पति को मौत के घाट उतरवा दिया। महिला ने राजमिस्त्री के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद शव को पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में दफन करवा दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 15, 2023 6:06 AM IST

ग्रेटर नोएडा: सरस्वती कुंज में राजमिस्त्री से अवैध संबंध होने पर महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। महिला नीतू ने राजमिस्त्री हरपाल और मजदूर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। महिला ने पति का शव छिपाने के लिए पड़ोसी अजय के निर्माणाधीन मकान का सहारा लिया। उसी मकान के सेप्टिक टैंक में शव को दबा दिया गया। इसके बाद 2 जनवरी से युवक को लापता बताकर उसकी खोजबीन शुरू की गई। मामले की जानकारी पुलिस तक जाने के बाद महिला राजमिस्त्री के साथ ही फरार हो गई। इस मामले में पुलिस ने राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर शव को बरामद कर लिया है। मामले में आरोपी मजदूर और महिला नीतू की तलाश की जा रही है।

नोएडा की एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था महिला का पति 
गौरतलब है कि बुलंदशहर के दरावर का निवासी सतीश पाल पत्नी और 5 साल के बच्चे के साथ में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सरस्वती कुंज में निवास करता था। सतीश नोएडा की एक एक्सपोर्ट कंपनी में कार्यरत है। उसके पड़ोसी अजय के मकान का निर्माण कार्य एटा का एक राजमिस्त्री कर रहा था। मकान के निर्माण के दौरान ही मिस्त्री हरपाल और सतीश की पत्नी नीतू के बीच संबंध हो गए। 2 जनवरी को सतीश जब कंपनी से वापस आया तो नीतू ने कत्ल का पूरा प्लान बनाया। योजनाबद्ध तरीके से सतीश पाल की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को मजदूरों की मदद से निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में दबा दिया गया।

Latest Videos

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शुरू की गई महिला की तलाश 
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने शव पर सीमेंट डालकर उनकी चुनाई भी कर दी। इसके बाद सीमेंट का पत्थर रख उसे ढक दिया गया। महिला ने इस बात की भनक कई दिनों तक किसी को न लगने दी। इसके बाद जब पति की तलाश शुरू हुई तो महिला राजमिस्त्री के साथ ही फरार हो गई। मामले को लेकर डीसीपी सेंट्रल जोन रामबदन सिंह ने बताया कि राजमिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर ही टैंक से शव बरामद किया गया। शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और नीतू व अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। जल्द ही उन सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

बाबा गोरखनाथ को चढ़ाई गई आस्था की खिचड़ी, मंदिर के बाहर दिखी भक्तों की कतार

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह ने 'राहुल बाबा' को बताया झूठ बोलने की मशीन, पूछे कई सवाल । Amit Shah । Rahul Gandhi
योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी? । Aligarh Police Viral Video
Amit Shah LIVE: प्रधानमंत्री गरीब परिवार में पैदा हुए लेकिन 15 देशों ने उन्हें सम्मान दिया
Yogi Adityanath: सपा आज बन चुकी है दरिंदों की गैंग #Shorts
न हथियार न मिसाइल, कैसे एक झटके में पेजर ने हिज्बुल्ला को बनाया निशाना । Lebanon Pager Blast News