फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट, ये है पूरा मामला

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने बीते वर्ष लोकसभा उप चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान उनके खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन के कई मुकदमें दर्ज हुए थे। 
 

Ankur Shukla | Published : Mar 7, 2020 4:52 AM IST


रामपुर (Uttar Pradesh)। फिल्म अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होनी है। बता दें कि पूर्व सांसद जयाप्रदा ने बीते वर्ष लोकसभा उप चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस दौरान उनके खिलाफ भी आचार संहिता उल्लंघन के कई मुकदमें दर्ज हुए थे। 

इस कारण कोर्ट ने लिया एक्शन
इस मामले की सुनवाई एडीजे-6 की कोर्ट में चल रही है। सुनवाई के दौरान हाजिर न होने पर कोर्ट ने पूर्व सांसद के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है। 

जयाप्रदा के वकील ने कही ये बातें
जयाप्रदा के अधिवक्ता मुस्तफा हुसैन ने बताया कि स्वार थाने में दर्ज मामले की जानकारी नहीं थी, क्योंकि पुलिस ने अग्रिम विवेचना में इसे आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना था। कोर्ट का जो भी आदेश है उसका पालन किया जाएगा।

रखेंगी अपनी पक्ष
इस मामले में कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं। इस केस में अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी। जिसमें हम अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष रखेंगे।

Share this article
click me!