नार्दन रेलवे मेंस यूनियन ने अयोध्या में किया प्रदर्शन, पुरानी पेंशन योजना को तत्काल लागू करने की कर रहे मांग

आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और नार्दन रेलवे मेंस यूनियन नई दिल्ली के नेतृत्व में यूनियन की अयोध्या कैंट शाखा के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को प्रदर्शन किया। यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारी लगातार सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे है।

अयोध्या: आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान और नार्दन रेलवे मेंस यूनियन नई दिल्ली के तत्वाधान में यूनियन की फैजाबाद शाखा के पदाधिकारियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारी लगातार सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे है।

नई पेंशन योजना से कर्मचारियों का वृद्धावस्था को खतरा 
नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष अश्वनी तिवारी ने कहा कि नई पेंशन योजना को सिरे से समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना से कर्मचारियों का वृद्धावस्था खतरे में पड़ जाएगी। जबकि पुरानी पेंशन पूर्ण सामाजिक सुरक्षा के साथ साथ वृद्धावस्था में संजीवनी का कार्य करेगी।

Latest Videos

धरना- प्रदर्शन ऐसे ही रहेगा जारी
यूनियन के शाखा मंत्री हीरालाल ने बताया कि लगातार यूनियन कर्मचारियों के हित में लगा हुआ है। कर्मचारियों की सबसे गंभीर समस्या पुरानी पेंशन बहाली की है जिसकी मांग यूनियन लगातार करता चला आ रहा है। अगर सरकार हमारी मांगों को नहीं मानती तो हमारा धरना प्रदर्शन ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा।

इतने लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर बीपी सिंह, संजीव कुमार, बीबी सिंह, रमाकांत यादव, एमएन मिश्रा, वीके चौबे, एमपी मौर्या, श्याम चंद प्रजापति, नीरज कुमार श्रीवास्तव, पी.के मिश्रा, कपिल देव, चुन्नू अली, राजकुमार, प्रवीण पटेल, मनोज कुमार, पवन कुमार वर्मा, डी.के सिंह, देवानंद, बृजेश गुप्ता व अन्य पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

दहन से पहले होलिका में अराजक तत्वों ने लगाई आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर बुझाया

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल युवक इनामुल हक को सहारनपुर के देवबंद से किया गया गिरफ्तार

यूपी चुनाव में बना एक और रिकॉर्ड, पहली बार चुनी गईं सबसे अधिक महिला विधायक

Share this article
click me!

Latest Videos

समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम