अब पत्रों पर दिखेगा हनुमानगढ़ी का चित्र, सांसद लल्लू सिंह ने किया लोकार्पण

Published : Dec 05, 2021, 07:04 PM IST
अब पत्रों पर दिखेगा हनुमानगढ़ी का चित्र, सांसद लल्लू सिंह ने किया लोकार्पण

सार

राम नगरी अयोध्या के प्रधान डाकघर में हनुमानगढ़ी किले के चित्र वाली मुहर का सांसद लल्लू सिंह व हनुमान गढ़ी के महंत संजय दास ने लोकार्पण किया। देश में पहली बार हुआ है जब किसी विभाग ने धार्मिक मुहर जारी किया है। यह मोदी सरकार है जब एक धार्मिक मुहर को सरकारी मान्यता दी जा रही है। 

अयोध्या: राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। अयोध्याधाम से देश में पहली बार धार्मिक मुहर (religious seal)वाले डाक टिकट को जारी किया गया है। अयोध्या के प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद लल्लू सिंह का हनुमानगढ़ी महंत संजय दास इस कार्यक्रम के दौरान हनुमानगढ़ी के लगे चित्र मुहर का लोकार्पण किया है। साथ ही डाक विभाग के कर्मचारियों ने सांसद लल्लू सिंह से नगर निगम के हिसाब से बी क्लास की सिटी का एचआरए की मांग की है। जिस पर सांसद लल्लू सिंह ने आश्वासन दिया कि वे केंद्र सरकार से इसकी मांग करेंगे।

अब दुनिया जानेगी  हनुमानगढ़ी का वैभव 
अयोध्या धाम से देश में पहली बार धार्मिक मुहर वाले डाक टिकट को जारी किया गया है। अयोध्या के प्रधान डाकघर (head post office) में आयोजित इस कार्यक्रम का सांसद लल्लू सिंह (lallu singh) और हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास (Sanjay Das) ने  हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) के लगे चित्र मुहर का लोकार्पण (Launch) किया है। अब आने जाने वाली सभी पत्रों पर लगी टिकट में अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी का चित्र दिखाई देगा। इस मौके पर सांसद लल्लू सिंह ने केंद्र सरकार (central government) के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा की अब देश विदेश में अयोध्या के हनुमानगढ़ी का वैभव पहुंचेगा। लोग जानेंगे प्राचीन हनुमानगढ़ी को क्योंकि अब आने जाने वाले सभी डाक विभाग के पत्रों पर टिकट के ऊपर हनुमानगढ़ी की मुहर होगी।

धार्मिक मुहर को मिली सरकारी मान्यता
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि ऐसा देश में पहली बार हुआ है जब किसी विभाग ने धार्मिक मुहर जारी किया है। यह मोदी सरकार (Modi Government) है जब एक धार्मिक मुहर को सरकारी मान्यता दी जा रही है। यानी कि डाक विभाग के किसी पत्र पर जो डाक टिकट लगा होगा उसको खारिज करने के लिए हनुमानगढ़ी की मुहर होगी और इसको अब सरकारी मान्यता दी गई है। वहीं दूसरी तरफ डाक विभाग के कर्मचारियों ने सांसद लल्लू सिंह से नगर निगम के हिसाब से बी क्लास की सिटी का एचआरए की मांग की है। जिस पर सांसद लल्लू सिंह ने आश्वासन दिया कि वे केंद्र सरकार से इसकी मांग करेंगे। हनुमानगढ़ी के महंत संजय दास ने भी केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना की है। और कहा कि अब हनुमानगढ़ी का वैभव देश दुनिया तक पहुंचेगा। कहा कि हनुमान जी महाराज अयोध्या के राजा के रूप में विराजमान हैं। ऐसे में अयोध्या के डाकों पर हनुमान गढ़ी का चित्र लगने से ग्रंथों में लिखे मान्यता को बढ़ावा दिया गया है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत