
लखनऊ (Uttar Pradesh) । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन के आदेश के बाद अब योगी सरकार ने शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया रोक दी है। प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह ने आज इस बाबत आदेश जारी किया। बता दें कि आज नोएडा में तीन और बागपत में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके कारण प्रदेश में अब मरीजों की संख्या 42 तक पहुंच गई है।
आदेश में लिखी हैं ये बातें
प्रयागराज स्थित उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह ने शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया को स्थगित किए जाने का आदेश जारी किया है। बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश में बताया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन किया है। इस कारण वर्तमान में शिक्षकों के स्थानांतरण संबंधी कोई भी कार्यवाही संभव नहीं है। इसलिए अगले आदेश तक यह प्रक्रिया स्थगित की जाती है। परिषद ने यह भी कहा है कि यह प्रक्रिया जब दोबारा शुरू की जाएगी, तो इसकी सूचना अखबारों और वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।
24 से 27 मार्च के बीच इन होनी थी काउंसलिंग
सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए 18 मार्च को अखबारों में विज्ञापन दिया गया था। इसके तहत 24 से 27 मार्च के बीच इन अभ्यर्थियों की काउंसलिंग की जानी थी, जिसके बाद इन शिक्षकों की विभिन्न जनपदों में पोस्टिंग होनी थी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।