UP में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 227, सूबे के 27 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

UP में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने व बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण कोरोना के संक्रमण को तेजी से फैलने से काफी हद तक रोक दिया गया था। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित तब्लीगी जमात मकरज में शामिल होने वालों में कोरोना संक्रमण के बाद से यूपी में ये संख्या तेजी से बढ़ी है। सूबे में पिछले 20 घंटे में तकरीबन 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 

लखनऊ(Uttar Pradesh ). दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों ने यूपी सरकार की कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ी जा रही जंग पर पानी फेर दिया है। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। शनिवार दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 227 तक पहुंच गई है। अब यूपी के 27 जिलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। 

UP में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने व बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण कोरोना के संक्रमण को तेजी से फैलने से काफी हद तक रोक दिया गया था। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित तब्लीगी जमात मकरज में शामिल होने वालों में कोरोना संक्रमण के बाद से यूपी में ये संख्या तेजी से बढ़ी है। सूबे में पिछले 20 घंटे में तकरीबन 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 

Latest Videos

शुक्रवार शाम से 45 नए मामले आए सामने 
प्रदेश में शुक्रवार शाम से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 20 घंटे में सूबे में तकरीबन 45 नए मरीज सामने आए हैं। शनिवार सुबह से आगरा में 25, महराजगंज में 6, नोएडा 5, बस्ती में 4 नए केस मिले हैं। वहीं वाराणसी में कल देर रात 3 केस, बांदा में 1 नए केस मिले थे। 


छोटे जिलों तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण 
कोरोना यूपी के छोटे जिलों तक भी पहुंच चुका है। तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों में ज्यादातर कोरोना संक्रमित पाए जाने से इस संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शनिवार दोपहर तक उत्तर प्रदेश में नोएडा में सबसे ज्यादा 55 केस, आगरा में 45, मेरठ 25, सहारनपुर 13, लखनऊ 10, गाजियाबाद 10, कानपुर 7, बरेली 6, शामली 6, बस्ती 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 4, बुलंदशहर 3, प्रतापगढ़ 2, पीलीभीत 2 वाराणसी 3 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. वहीं जौनपुर, बांदा, बागपत, हापुड़, गाजीपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और लखीमपुर खीरी में 1-1 केस कोरोना पॉजिटिव हैं। यूपी में अब कोरोना से 25 जिले प्रभावित हो गए हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk