UP में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 227, सूबे के 27 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

Published : Apr 04, 2020, 05:24 PM ISTUpdated : Apr 04, 2020, 05:32 PM IST
UP में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 227, सूबे के 27 जिलों तक पहुंचा संक्रमण

सार

UP में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने व बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण कोरोना के संक्रमण को तेजी से फैलने से काफी हद तक रोक दिया गया था। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित तब्लीगी जमात मकरज में शामिल होने वालों में कोरोना संक्रमण के बाद से यूपी में ये संख्या तेजी से बढ़ी है। सूबे में पिछले 20 घंटे में तकरीबन 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 

लखनऊ(Uttar Pradesh ). दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों ने यूपी सरकार की कोरोना के खिलाफ मजबूती से लड़ी जा रही जंग पर पानी फेर दिया है। यूपी में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। शनिवार दोपहर तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 227 तक पहुंच गई है। अब यूपी के 27 जिलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है। 

UP में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने व बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण कोरोना के संक्रमण को तेजी से फैलने से काफी हद तक रोक दिया गया था। लेकिन दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में आयोजित तब्लीगी जमात मकरज में शामिल होने वालों में कोरोना संक्रमण के बाद से यूपी में ये संख्या तेजी से बढ़ी है। सूबे में पिछले 20 घंटे में तकरीबन 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। 

शुक्रवार शाम से 45 नए मामले आए सामने 
प्रदेश में शुक्रवार शाम से कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। पिछले 20 घंटे में सूबे में तकरीबन 45 नए मरीज सामने आए हैं। शनिवार सुबह से आगरा में 25, महराजगंज में 6, नोएडा 5, बस्ती में 4 नए केस मिले हैं। वहीं वाराणसी में कल देर रात 3 केस, बांदा में 1 नए केस मिले थे। 


छोटे जिलों तक पहुंचा कोरोना का संक्रमण 
कोरोना यूपी के छोटे जिलों तक भी पहुंच चुका है। तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोगों में ज्यादातर कोरोना संक्रमित पाए जाने से इस संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। शनिवार दोपहर तक उत्तर प्रदेश में नोएडा में सबसे ज्यादा 55 केस, आगरा में 45, मेरठ 25, सहारनपुर 13, लखनऊ 10, गाजियाबाद 10, कानपुर 7, बरेली 6, शामली 6, बस्ती 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 4, बुलंदशहर 3, प्रतापगढ़ 2, पीलीभीत 2 वाराणसी 3 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. वहीं जौनपुर, बांदा, बागपत, हापुड़, गाजीपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और लखीमपुर खीरी में 1-1 केस कोरोना पॉजिटिव हैं। यूपी में अब कोरोना से 25 जिले प्रभावित हो गए हैं। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया