तीन माह के बच्चे को हुआ कोरोना, यूपी में मरीजों की संख्या पहुंची 523

बच्चे के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मां के भी संक्रमित होने की आशंका है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया जिला अस्पताल में मां के साथ क्वारंटाइन बच्चे का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, तीन माह के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। डीएम के मुताबिक मां की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। इसके साथ ही बस्ती में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
 

Ankur Shukla | Published : Apr 13, 2020 8:54 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh)। लॉक डाउन खत्म करने और बढ़ाए जाने की बातें हो रही है। लेकिन, कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आंकड़ों के मुताबिक 41 जिलों में फैले संक्रमण से मरीजों की संख्या 523 हो गई है। अभी तक 46 लोग रिकवर हुए हैं, जबकि पांच लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई है। वहीं, कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के चलते प्रदेश में टॉप टेन जिलों में शामिल हो चुके बस्ती जिले के लिए सोमवार का दिन पूरे देश को चौकाने वाला रहा। यहां तीन माह का दुधमुंहा बेटा कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो संभवतः देश में अब तक का सबसे कम उम्र का बच्‍चा है जिसे कोरोना संक्र‍मित पाया गया है। इसके पहले लखनऊ में ढाई साल का बच्‍चा कोरोना से संक्रमित पाया गया था। हालांकि वह 6 दिन में ठीक हो गया था। 

मां के भी संक्रमित होने की आशंका
बच्चे के पॉजिटिव पाए जाने के बाद मां के भी संक्रमित होने की आशंका है। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया जिला अस्पताल में मां के साथ क्वारंटाइन बच्चे का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, तीन माह के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। डीएम के मुताबिक मां की जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। इसके साथ ही बस्ती में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।

एक परिवार में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव
बस्ती में एक दिन पहले कोरोना वायरस के चार और पॉजिटिव पाए गए थे। ये सभी कोरोना पॉजिटिव मृतक हसनैन अली के मौसेरे व ममेरे भाई-बहन हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से मिली रिपोर्ट के अनुसार हसनैन अली की मौसी की दो लड़कियां सूफियान और राफियान पुत्री अजमतउल्लाह निवासी तुरकहिया तथा मामा खुर्शीद अहमद का बेटा मो.अयूब और बेटी गुलशफा को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। अब तक हसनैन और उसके परिवार से संबंधित कुल 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh