दंगे को भड़काने की कोशिश में मस्जिद के सामने फेंकी ये वस्तुएं, पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार

Published : May 05, 2022, 11:37 AM ISTUpdated : May 05, 2022, 11:38 AM IST
दंगे को भड़काने की कोशिश में मस्जिद के सामने फेंकी ये वस्तुएं, पुलिस ने तीन और आरोपियों को किया गिरफ्तार

सार

मस्जिद के सामने आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने वाले तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं। इन सभी पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों ने 26 व 27 अप्रैल को दंगा फैलान की कोशिश की थी। 

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की राम नगरी में बीते दिनों शहर में मस्जिदों के सामने आपत्तिजनक वस्तुएं फेंककर दंगा फैलाने की कोशिश की गई थी। अप्रैल के बीते 26 व 27 अप्रैल को दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। इतना ही नहीं मामले को शीघ्रता से अनावरण करने के लिए शासन द्वारा घोषित किए गए एक लाख रुपए के ईनामी राशि को भी आईजी व एसएसपी ने पुलिस टीम को वितरित किया।

धार्मिक पुस्तक की प्रतियां डालकर दंगा फैलाने की कोशिश
मस्जिद के सामने दंगा फैलाने की कोशिश करने वाले मामले में खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व महानिरीक्षक कवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बीते 26 व 27 अप्रैल की रात में शहर के कश्मीरी मोहल्ला, टाटशाह मस्जिद, घोसियाना रामनगर मस्जिद, ईदगाह सिविल लाइन एवं गुलाबशाह दरगाह जेल के पीछे आपत्तिजनक वस्तु, पोस्टर व धार्मिक पुस्तक की प्रतियां डालकर दंगा फैलाने की कोशिश की गई थी।

तीनों आरोपियों पर 50-50 हजार का इनाम था घोषित
इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे में ही घटना का खुलासा करते हुए शामिल आठ लोगों को हिरासत में ले लिया था। जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे थे, उनमें से  सुशील कुमार यादव निवासी तोपपुर सहादतगंज, शरदचंद्र मिश्रा उर्फ बाबू मिश्रा निवासी अंगूरीबाग व अनिल कुमार चौहान उर्फ पप्पू निवासी कुम्हार मंडी, सहादतगंज फरार चल रहे थे। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई थी और पुलिस महानिरीक्षक की ओर से सभी पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। उन्होंने यह भी बताया कि फरार चले रहे आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर बुधवार की सुबह 10:40 बजे देवकाली बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है।

सभी पुलिसकर्मियों को किया गया था पुरस्कृत
इस मामले में पुलिस द्वारा शीघ्रता से घटना का अनावरण करने व शांति व्यवस्था रखने के लिए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने पुलिस टीम को एक एक लाख रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा भी की थी। बुधवार को ही पुलिस लाइंस सभागार में पुलिस टीम को आईजी कवींद्र प्रताप सिंह व एसएसपी शैलेश पांडेय ने पुरस्कार प्रदान किया था। वहीं एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए 25 लोगों की अलग-2 टीम लगाई गई थी। सभी लोगों को पुरस्कृत किया गया है।

अयोध्या पहुंचे महंत परमहंस दास अपनी जिद पर हैं अड़े, आज फिर भगवान शिव की आराधना के लिए जाएंगे ताजमहल

परशुराम जयंती पर अधिकारी को विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, प्रेस क्लब के सदस्यों ने उठाई कार्रवाई की मांग

लखीमपुर कांड: पीड़ित किसानों को न्याय देने की होगी पहल, राकेश टिकैत खीरी में करेंगे अहम बैठक

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा दोषी कोई हो की जायेगी सख्त से सख्त कार्रवाई

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन बनेगा यूपी बीजेपी का नया कप्तान? नामांकन से पहले हलचल तेज, रेस में आगे कौन?
UP: सरकारी स्कूल में बच्ची की मुस्कान-क्यूट अंदाज पर टीचर फिदा, शेयर किया प्यारा वीडियो