लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर अफसरों की तिरछी नजर, इस जिले में एक साथ 14 पुलिसकर्मी हुए लाइन हाजिर

वर्दी में रहकर लापरवाही (negligent) बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी नकेल कसने का काम तेज हो गया है। ऐसी ही कुछ लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों से जुड़ा एक बड़ा मामला यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) से सामने आया। जहां अपने काम में शिथिलता बरतने वाले एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। 
 

रजत भट्ट
कुशीनगर:
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार (Yogi Government) के निर्देशों पर एक तरफ यूपी पुलिस (UP Police) अपराध नियंत्रण करने की दिशा में लगातार सक्रिय होती हुई नजर आ रही है। वहीं दूसरी ओर वर्दी में रहकर लापरवाही (negligent) बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी नकेल कसने का काम तेज हो गया है। ऐसी ही कुछ लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों से जुड़ा एक बड़ा मामला यूपी के कुशीनगर (Kushinagar) से सामने आया। जहां अपने काम में शिथिलता बरतने वाले एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया। 

चौकी प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर 
कुशीनगर के पडरौना में सोमवार देर शाम एसपी धवल जायसवाल ने कुशीनगर चौकी प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। यह कार्रवाई इन सभी पुलिसकर्मियों के खिलाफ लापरवाही मिलने पर की गई है। आपको बताते चलें कि पुलिस विभाग के आला अफसरों ने यह पहले ही कह दिया था कि पुलिसकर्मियों की ओर से की गई किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं उनकी ओर से सख्ती के साथ यह भी कहा गया था कि अगर लापरवाही की शिकायत आई तो उस पर कार्यवाही भी की जाएगी। विभागीय अफसर की ओर से हुई इस कार्रवाई के चलते जैसे ही चौकी प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया, जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Latest Videos

सभी थानों पर हो रही पुलिसकर्मियों के कार्यशैली की समीक्षा 
एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि जनपद के सभी थानों और चौकियों पर पुलिसकर्मियों के कार्यशैली की समीक्षा की जा रही है। इसी बीच कार्य शिथिलता के कारण ही कुशीनगर चौकी प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। उन्होने बताया कि पुलिसकर्मियों के कार्यशैली की समीक्षा भी इसलिए की जा रही है। ताकि आमजन के साथ उनका व्यवहार सामान्य रहे और उनकी समस्याओं को स्थिरता से सुनी जा सके।

लाइन हाजिर किए गए चौकी प्रभारी समेत 14 पुलिसकर्मियों के नाम
जिन पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। उनमे चौकी प्रभारी शर्मा सिंह यादव, उप निरीक्षक देवभाष्कर तिवारी, हेड कांस्टेबल राम प्रकाश राय, हेमंत शुक्ला, अशोक कुमार, संजय कुमार, नीरज सिंह यादव, संदीप कुमार, धनंजय रावत, सखाराम यादव, अवधेश यादव, मानवेंद्र चंद्र, विजय कुमार और बृजेश यादव शामिल हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'