बलिया: 6 साल पहले बेरहमी से हुई थी बुजुर्ग की हत्या, कोर्ट ने 10 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

बलिया जिले की एक स्थानीय अदालत ने 6 साल पहले एक वृद्ध की हत्या करने के मामले में 10 आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में वृद्ध के पुत्र शशि कांत सिंह की शिकायत पर 10 लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Hemendra Tripathi | Published : Jul 8, 2022 9:30 AM IST / Updated: Jul 08 2022, 03:07 PM IST

बलिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) जिले में 6 साल पहले एक बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद एक तरफ पूरे इलाके में हड़कंप मचा तो वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के बेटे की तहरीर पर गांव के 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद सभी आरोपियों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया। जिसके बाद गुरुवार को सभी आरोपियों को कोर्ट की ओर से आजीवन कारावास और जुर्माने की सजा सुनाई गई।

2016 में हुई थी बुजुर्ग की हत्या, मृतक के बेटे की तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा
बलिया जिले की एक स्थानीय अदालत ने 6 साल पहले एक वृद्ध की हत्या करने के मामले में 10 आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अभियोजन विभाग के संयुक्त निदेशक सुरेश पाठक ने शुक्रवार को बताया कि जिले के फेफना थाना क्षेत्र के गौरा त्रिमुहानी पर छह सितम्बर, 2016 की शाम चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के करना गांव निवासी अशोक कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सिंह के पुत्र शशि कांत सिंह की शिकायत पर भृगुनाथ सिंह, रंजीत यादव, राज कुमार यादव, मेवा यादव, सुरेश यादव, रामनाथ यादव, निरहू यादव, गौतम यादव, अजीत यादव एवं मंजित यादव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

Latest Videos

सभी 10 आरोपियों को जुर्माने के साथ मिली आजीवन कारावास की सजा
पुलिस टीम की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, वृद्ध की हत्या से जुड़े मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।  जांच के बाद सभी आरोपियों के विरुद्ध अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया। उन्होंने बताया कि जिला न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार पाण्डेय की अदालत ने बृहस्पतिवार को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सभी दस आरोपियों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 20 - 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

फिरोजाबाद: वैवाहिक वर्षगांठ मनाने गए युवक की ससुराल में हुई मौत, कोल्ड ड्रिंक में जहर देने का लगा आरोप

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts