सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने दिया ऐसा बयान, सियासी गलियारों में हलचल तेज

मऊ विधायक अब्बास अंसारी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद ओम प्रकाश राजभर का बयान सामने आया। उन्होंने अब्बास अंसारी को लेकर कहा कि वह सपा के नेता है। 

गाजीपुर: माफिया मुख्तार अंसारी के पुत्र और मऊ सदर विधानसभा सीट से विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रयागराज में आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं रविवार को सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी सुभासपा के नहीं बल्कि समाजवादी  पार्टी के नेता हैं।

अब्बास अंसारी से किनारा करते नजर आए ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर रविवार को गाजीपुर तिराहा में स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती युवक को देखने के लिए पहुंचे हुए थे। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से सुभासपा के सिंबल से चुनाव जरूर लड़े हैं लेकिन वह सपा के नेता और प्रत्याशी थे। उन्होंने बताया कि सुभासपा को गठबंधन के तहत 12 सीटें दी गई थी। इसमें से एक सीट मऊ सदर की भी थी। इस बीच अब्बास को पार्टी से निकालने के सवाल पर उनके द्वारा बताया गया कि यह चुनाव आयोग का काम है।

Latest Videos

प्रत्याशी से पैसे लेने के आरोप को बताया निराधार
अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर के इस बयान के बाद सियासी पारा चढ़ना लगभग तय हैं। ज्ञात हो कि माफिया मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी को ईडी की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अब्बास की गिरफ्तारी के साथ ही ओम प्रकाश राजभर ने किनारा करना शुरू कर दिया है। वहीं इस बीच टिकट के लिए पैसे लेने के आरोप पर उन्होंने कहा कि सुभासपा ने किसी भी प्रत्याशी से कोई भी पैसा नहीं लिया है। यहां तक कई प्रत्याशी बहुत ही गरीब हैं और उन्हें पैसा देकर चुनाव लड़वाया गया है। भाजपा से नजदीकियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी दल और सभी नेताओं से उनका संबंध है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सुभासपा 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। यह चुनाव बहुत ही रोचक होगा। 

निर्वाचन आयोग के अभियान पर बीएलओ लगा रहे पलीता, BJP नेता ने कहा-जिलाधिकारी से कई जाएगी शिकायत

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh