निर्वाचन आयोग के अभियान पर बीएलओ लगा रहे पलीता, BJP नेता ने कहा-जिलाधिकारी से कई जाएगी शिकायत 

शामली में निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे अभियान में बीएलओ पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। ज्यादातर केंद्र पर विशेष अभियान के दौरान भी बीएलओ नहीं पहुंचे। इसको लेकर लोगों में नाराजगी भी दिखी। 

/ Updated: Nov 06 2022, 04:49 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार को मतदाताओं के लिए सभी मतदान स्थलों पर एक विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान में शामली जनपद की एक नगर पंचायत में 12 में से 10 बीएलओ नदारद रहे। वहीं बीएलओ के ना आने से मतदाता मायूस दिखे। भाजपा नेता ने इस मामले में जिलाधिकारी शामली से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 
दरअसल आपको बता दें कि निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव कराने को लेकर गंभीर मुद्रा में है। इसी प्रक्रिया में निकाय चुनाव में मतदाताओं के मत बनवाने के लिए रविवार को विशेष अभियान निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाया गया। लेकिन शामली की नगर पंचायत एलम में बीएलओ ने इस अभियान की धज्जियां उड़ाई। नगर पंचायत के 12 बूथों में से 10 बूथों के बीएलओ आज मतदान स्थलों पर नहीं पहुंचे। जिस कारण वहां मतदान मतदाता बनने के लिए नागरिकों को मायूस होकर लौटना पड़ा।