
जौनपुर/वाराणसी (Uttar Pradesh) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को जौनपुर आए हैं। इसके पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री पर तंज कसा। कहा कि जिन्होंने मां गंगा की कसम खा कर कहा था साफ होंगी, वो मां आज भी गंदी क्यों है? वो जबाब दें कि स्मार्ट सिटी कब तक बनेगी? बता दें कि वह पूर्वांचल में तीन दिवसीय दौरा पर हैं। 26 फरवरी को मीरजापुर और 27 फरवरी को वाराणसी जाएंगे।
...तो इसलिए सत्ता में आई थी बीजेपी
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत इसलिए दिया था कि वो अपने संकल्प पत्र पर काम करेंगे। लेकिन, जनता के बीच आकर वो संकल्प पत्र को भूल गए हैं। लेकिन, आज सरकार अपने एसेट बेच रही हैं। उसी रास्ते पर UP सरकार भी चल रही है। सरकार अगर सारी चीजों को प्राइवेट हाथों में दे देगी तो संविधान का क्या होगा? संविधान के अधिकारों नौकरियों, आरक्षण का क्या होगा? जानबूझ कर नौकरी, रोजगार, मध्यम वर्ग पर सरकार बात नहीं कर रही है।
सत्ता से है अपराधियों की सांठगांठ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ढाई लाख करोड़ रुपए इकट्ठे करने हैं। पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों से सरकार ने ढाई लाख करोड़ इकट्ठे कर लिए होंगे। गरीब किसान क्या खाए, क्या बचाए। हर जगह कटौती हो रही है। जेलों में अपराधियों से कौन जाकर मिल रहा है, सत्ता से अपराधियों की साठ-गांठ है।
औवैसी की एंट्री पर दिए कुछ ऐसे जवाब
अखिलेश यादव ने ओवैसी की यूपी में एंट्री और पूर्वांचल में सक्रियता के सवाल पर कहा कि जनता समाजवादियों का इंतजार कर रही हैं। युवा इंतजार कर रहा है कि लैपटॉप कब बंटेगा?
जनता से सीधा-संवाद कर सकते हैं अखिलेश
अखिलेश यादव, मछलीशहर से चार बार विधायक रहे स्वर्गीय ज्यावा प्रसाद यादव के जमालपुर स्थित आवास पर श्रद्धाजंलि दिए। इसके बाद वो बक्शा थाने में हिरासत में मृत चकमिर्जापुर गांव निवासी किशन यादव के परिजनों से मिलेंगे। सदर से विधायक रहे हाजी अफजाल के शोक संतप्त परिवार से भी भेंट करेंगे। माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जौनपुर में ही रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।