Akhilesh Yadav का PM Modi पर हमला, बोले-जिन्होंने गंगा की कसम खा कर कहा था साफ होंगी, वो मां आज भी गंदी कैसे

अखिलेश यादव ने ओवैसी की यूपी में एंट्री और पूर्वांचल में सक्रियता के सवाल पर कहा कि जनता समाजवादियों का इंतजार कर रही हैं। युवा इंतजार कर रहा है कि लैपटॉप कब बंटेगा?

जौनपुर/वाराणसी (Uttar Pradesh) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को जौनपुर आए हैं। इसके पहले बाबतपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री पर तंज कसा। कहा कि जिन्होंने मां गंगा की कसम खा कर कहा था साफ होंगी, वो मां आज भी गंदी क्यों है? वो जबाब दें कि स्मार्ट सिटी कब तक बनेगी? बता दें कि वह पूर्वांचल में तीन दिवसीय दौरा पर हैं। 26 फरवरी को मीरजापुर और 27 फरवरी को वाराणसी जाएंगे।

...तो इसलिए सत्ता में आई थी बीजेपी
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बहुमत इसलिए दिया था कि वो अपने संकल्प पत्र पर काम करेंगे। लेकिन, जनता के बीच आकर वो संकल्प पत्र को भूल गए हैं। लेकिन, आज सरकार अपने एसेट बेच रही हैं। उसी रास्ते पर UP सरकार भी चल रही है। सरकार अगर सारी चीजों को प्राइवेट हाथों में दे देगी तो संविधान का क्या होगा? संविधान के अधिकारों नौकरियों, आरक्षण का क्या होगा? जानबूझ कर नौकरी, रोजगार, मध्यम वर्ग पर सरकार बात नहीं कर रही है।

Latest Videos

 

सत्ता से है अपराधियों की सांठगांठ
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ढाई लाख करोड़ रुपए इकट्‌ठे करने हैं। पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों से सरकार ने ढाई लाख करोड़ इकट्‌ठे कर लिए होंगे। गरीब किसान क्या खाए, क्या बचाए। हर जगह कटौती हो रही है। जेलों में अपराधियों से कौन जाकर मिल रहा है, सत्ता से अपराधियों की साठ-गांठ है।

औवैसी की एंट्री पर दिए कुछ ऐसे जवाब
अखिलेश यादव ने ओवैसी की यूपी में एंट्री और पूर्वांचल में सक्रियता के सवाल पर कहा कि जनता समाजवादियों का इंतजार कर रही हैं। युवा इंतजार कर रहा है कि लैपटॉप कब बंटेगा?

जनता से सीधा-संवाद कर सकते हैं अखिलेश
अखिलेश यादव, मछलीशहर से चार बार विधायक रहे स्वर्गीय ज्यावा प्रसाद यादव के जमालपुर स्थित आवास पर श्रद्धाजंलि दिए। इसके बाद वो बक्शा थाने में हिरासत में मृत चकमिर्जापुर गांव निवासी किशन यादव के परिजनों से मिलेंगे। सदर से विधायक रहे हाजी अफजाल के शोक संतप्त परिवार से भी भेंट करेंगे। माना जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जौनपुर में ही रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल