बेटे के एक ट्वीट पर 400 km गई पुलिस, कैंसर पीड़ित पिता को पहुंचाई दवा

नोएडा में बेटा तो कन्नौज में पिता रहता है। पिता कैंसर से पीड़ित है। लॉकडाउन के कारण पूरे कन्नौज जनपद में उनकी दवाईयां नहीं मिल रही थीं। बेटा उन्हें नोएडा से दवाएं लाकर दिया करता था, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण नोएडा में ही फंसा हुआ है। ऐसे में उनके पिता के लिए दवा नहीं मिल पा रही थी।

नोएडा (Uttar Pradesh)। लॉकडाउन का पुलिस सख्ती से पालन करा रही है। बिना कारण के सड़क पर दिखने वालों को सबक सीखा रही है, जबकि जरूरतमंदों की मदद भी कर रही है। ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है कन्नौज में। जहां ल़ॉक डाउन के कारण नोएडा में फंसे बेटे ने कैंसर पीड़ित अपने पिता की दवाइयां पहुंचाने के लिए ट्विटर किया, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस 400 किमी दूर संबंधित पीड़ित के पिता तक दवाइयां पहुंचाई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया।

यह है पूरा मामला
नोएडा में तैनात पुलिसकर्मी गौतम अकसर के पिता कन्नौज में रहते हैं। वह कैंसर से पीड़ित हैं। लॉकडाउन के कारण पूरे कन्नौज जनपद में उनकी दवाईयां नहीं मिल रही थीं। बेटे गौतम अकसर उन्हें नोएडा से दवाएं लाकर दिया करते थे, लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण गौतम भी नोएडा में ही फंसा हुआ है। ऐसे में उनके पिता के लिए दवा नहीं मिल पा रही थी। कोई रास्ते न मिलने पर गौतम ने ट्वीट कर नोएडा पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। नोएडा में तैनात गौतम के साथी पुलिसकर्मी को जब पता चला कि दोस्त के पिता इन हालातों से गुजर रहे हैं तो उन्होंने बिना देरी किए सेक्टर 128 से सभी दवाएं खरीदीं और तत्काल कन्नौज के लिए निकल पड़े। 

Latest Videos

पीड़ित ने पुलिस का शुक्रिया अदा किया
पुलिस द्वारा आगरा एक्सप्रेस वे के किनारे कन्नौज में दवाइयां पहुंचाने के बाद कैंसर पीड़ित मरीज ने राहत की सांस ली। साथ ही उसने 112 पुलिस टीम के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि इस टीम में कमांडर गौरव यादव, अशोक कुमार, सब कमांडर रमेश कुमार, पायलट शानू कुमार, अनिल कुमार शामिल थे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts