उन्नाव: सड़क किनारे चाचा की बकरी बंधी देख आग बबूला हुआ भतीजा, मां और बहन के साथ मिलकर कर दी हत्या

यूपी के उन्नाव जिले में सड़क किनारे बकरी बांधने को लेकर शुरू हुए विवाद में भतीजा-भतीजी ने अपनी मां के साथ मिलकर चाचा की हत्या (Murder) कर दी। जख्मी हालत में घायल के परिवार वाले उन्हें जनसेवा केंद्र में इलाज के लिए लेकर गए लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। 

उन्नाव: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के ग्रामीण इलाकों में होने वाली छोटी छोटी वारदातें अक्सर बड़ी घटना का रूप ले लेती हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले में देखने को मिला, जहां सड़क किनारे बकरी बांधने को लेकर शुरू हुए विवाद में भतीजा-भतीजी ने अपनी मां के साथ मिलकर चाचा की हत्या (Murder) कर दी। जख्मी हालत में घायल के परिवार वाले उन्हें जनसेवा केंद्र में इलाज के लिए लेकर गए लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है। 

सड़क पर बकरी बंधा देख आग बबूला हुआ भतीजा, नशे में शुरू कर दी मारपीट
पुलिस से जानकारी के मुताबिक, यूपी के उन्नाव जिला स्थित  बरौनी गांव में रहने वाले 45 वर्षीय रामभजन गांव से दो सौ मीटर दूर सड़क के किनारे पान-मसाले की गुमटी है और वहीं पर वे अपनी बकरियों को बांधते थे। अक्सर बकरियां सड़क पर आ जाती थीं, जिससे आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। बीते मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे वह घर से गुमटी को देखने पहुंचे, इसी दौरान रिश्ते में भतीजा लगने वाला गांव का रजनीश नशे में वहां पहुंचा और सड़क पर बकरियां खड़ी देख आग बबूला हो गया। इस दौरान उसने अपने चाचा रामभजन से गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं, भतीजे को नशे की हालत में गाली गलौच करता देख चाचा ने जब इसका विरोध किया तो रजनीश ने लाठी से उसपर वार करते हुए पीटना शुरू कर दिया।

Latest Videos

मदद के लिए पहुंची मां और बहन ने मिलकर कर दी चाचा की हत्या
स्थानीय थाने की पुलिस ने बताया कि भतीजे रजनीश के साथ हो रही मारपीट को देखकर उसकी मां रामरती और बहन रेनू भी मौके पर पर पहुंच गई और और रजनीश का साथ देना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, रामभजन का शोर सुन उसकी पत्नी केतकी बचाने दौड़ी तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में सिर में गंभीर चोट लगने के रामभजन को पास के जनसेवा केंद्र भवानीगंज में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। जहां बुधवार को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में सीओ पंकज सिंह ने बताया कि घटना के बाद मृतक की पत्नी ने आरोपी रजनीश, उसकी मां और बहन के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोपियों की गिरफ्ताएर की मांग की। जिसके बाद आरोपित रजनीश उसकी मां रामरती और बहन रेनू के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

फतेहपुर: राजस्वकर्मी ने किसान की भूमि को तालाब बताकर करा दी खुदाई, आहत होकर पीड़ित ने उठा लिया बड़ा कदम

बागपत में हमलावरों ने बच्चे को भेजकर युवक को बुलाया, फिर गला रेतकर की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी