BJP की जनविश्वास यात्रा के अंतिम दिन बृजेश पाठक ने किया विपक्ष पर वार, कहा- यूपी से सपा बसपा का सफाया तय

Published : Dec 26, 2021, 02:50 PM IST
BJP की जनविश्वास यात्रा के अंतिम दिन बृजेश पाठक ने किया विपक्ष पर वार, कहा- यूपी से सपा बसपा का सफाया तय

सार

 सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में देश और प्रदेश में विकास का नया इतिहास लिखा जा रहा है। विपक्ष के सारे नामुमकिन और असंभव काम को भाजपा सरकार मुमकिन और सम्भव बना रही है। 

देवरिया: भाजपा की जनविश्वास यात्रा के तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को कानून मंत्री बृजेश पाठक (Brijesh Pathak) ने गौरीबाजार में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी सरकार (Modi-yogi sarkar) के किये कामों का जनता के मन मे इतना विश्वास हो चुका है कि उत्तर प्रदेश से सपा (SP), बसपा (BSP) का सफाया तय है। जनविश्वास यात्रा में भारी संख्या में उमड़ती लोगों की भीड़ यह साफ कह रही है कि बुआ-बबुआ अबकी बार साफ। 

डबल इंजन की सरकार कर रही डबल काम
सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि मोदी योगी की दमदार जोड़ी ने जो काम उत्तर प्रदेश में किया है, वो विपक्ष के लिए असम्भव था। आज राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण हो रहा है, काशी कॉरिडोर (Kashi corridor) बन गया। मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) का जाल बन रहा है। डबल इंजन की सरकार गरीबों को डबल राशन मुफ्त दे रही है। इतने जनहित के काम अब तक किसी अन्य दलों की सरकार में नहीं हुए। सांसद डॉ. रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में देश और प्रदेश में विकास का नया इतिहास लिखा जा रहा है। विपक्ष के सारे नामुमकिन और असंभव काम को भाजपा सरकार मुमकिन और सम्भव बना रही है। 

काली संपत्ति पर योगी का बुलडोजर
कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि एक समय था कि प्रदेश को गुंडे-माफिया चलाते थे, आज योगी सरकार में गुंडे प्रदेश छोड़ चुके है या जेल में हैं। माफियाओं द्वारा अर्जित काली संपत्ति पर योगी का बुलडोजर चल रहा है। राज्य सभा सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा कि जनविश्वास यात्रा के स्वागत और सभा में लोगों के मिल रहे आशीर्वाद से यह तय हो चुका है कि 2022 में फिर भाजपा की सरकार बनेगी। सांसद हरीश द्विवेदी, विधायक डॉ. सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, विधायक सुरेश तिवारी भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, जिलाप्रभारी सुनील गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों का आभार जताया और 2022 में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम
यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान