एक बार फिर मां की ममता हुई शर्मसार, अपने ही हाथों कर दी मासूम बेटी की गला रेतकर हत्या

Published : Mar 02, 2022, 05:03 PM IST
एक बार फिर मां की ममता हुई शर्मसार, अपने ही हाथों कर दी मासूम बेटी की गला रेतकर हत्या

सार

उत्तर प्रदेश के जिले बागपत से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। इस जिले की मां ने अपनी ममता का कत्ल कर दिया। यहां एक मां ने अपनी 3 वर्ष की बेटी का गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। बच्ची की हत्या से इलाके में सनसनी मच गयी। 

बागपत: उत्तर प्रदेश के जिले बागपत से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। इस जिले की मां ने अपनी ममता का कत्ल कर दिया। यहां एक मां ने अपनी 3 वर्ष की बेटी का गला रेतकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। बच्ची की हत्या से इलाके में सनसनी मच गयी। इस घटना की सूचना मिलते ही एसओ बालैनी थाना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर बच्ची की हत्या क्यों की गई है, इसके कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूछताछ कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

तीन साल की बेटी शिवि की गला रेतकर की हत्या
बता दें कि यह मार्मिक मामला बागपत जनपद के बालैनी थाना क्षेत्र का है। जहां बाखरपुर गांव के रहने वाले रोहित की पत्नी मोहिनी ने ममता का कत्ल किया है। मोहिनी ने अपनी तीन साल की बेटी शिवि की गला रेतकर हत्या कर दी। तीन साल की मासूम बच्ची की हत्या की वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घर के बाहर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। हर किसी के मुंह पर बस एक ही बात कि आखिर इतनी छोटी बच्ची की हत्या क्यों की गई। इस छोटी सी बच्ची का क्या कसूर था ।

हत्या की वजह नहीं चल सकी पता
सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी की और आरोपी मां मोहिनी को हिरासत में ले लिया। बेटी की हत्या की वारदात से परिजनों में कोहराम मच गया तो वहीं आरोपी मां की करतूत से हर कोई स्तब्ध है। पुलिस को हालांकि अभी तक ये नहीं पता लग सका कि हत्या के पीछे का कारण क्या है, लेकिन बताया ये जा रहा है कि मानसिक संतुलन ठीक न होना भी एक वजह हो सकती है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही कारणों का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यूपी चुनाव को लेकर वाराणसी में सभी पार्टियों के नेताओं का मेगा शो, 3 मार्च से काशी में लगेगा सियासी मेला

यूपी चुनाव: बागपत में BJP पर तंज कसते हुए बोले राकेश टिकैत- यूक्रेन युद्ध में भी भारत सरकार तलाश रही वोट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए