UP DELED 2022: यूपी डीएलएड के लिए 15 जून से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन से पहले जान लें जरूरी बातें

उत्तरप्रदेश में डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन (डीएलएड) के लिए चयन प्रक्रिया के द्वारा 2.41 लाख सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। इसके लिए 15 जून से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छात्रों का चयन मेरिट के हिसाब से होगा। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में डिप्लोमा इन एलिमेंटरी एजुकेशन यानी डीएलएड के लिए आवेदन 15 जून से शुरू हो जाएंगे। डीएलएड के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है कि डीएलएड (बीटीसी) 2022 के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू होकर 6 जुलाई तक चलेगी। डीएलएड प्रशिक्षण के लिए डायट की एक साल की फीस 10200 रुपये है। वहीं निजी कॉलेजों के लिए प्रति वर्ष 41 हजार रुपये फीस देनी होगी। 

इतने लाख सीटों पर दिया जाएगा एडमिशन
डीएलएड की 2.41 लाख सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन होगा। चयनित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 1 सितंबर से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इतना ही नहीं अभ्यर्थियों से निर्धारित से अधिक फीस लेने पर निजी कॉलेज की संबद्धता समाप्त कर दी जाएगी। यूपी डीएलएड में सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए, अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए 400 रुपये और विकलांग श्रेणी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क है। 

Latest Videos

आवेदन के बाद संशोधन का नहीं दिया जाएगा अवसर
डीएलएड प्रशिक्षण 2022 के लिए राज्य के 67 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 10600 और 3087 निजी डीएलएड कॉलेजों की 230850 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। कुल सीटों की संख्या 241450 है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए दिशा निर्देशों का भलीभांति अध्ययन भी कर लें। आवेदन के लिए शैक्षिक अर्हता, आयु, आवेदन शुल्क, चयन मानक एवं अन्य शर्तें  व दिशा निर्देश वेबसाइट - https://updeled.gov.in पर उपलब्ध है। खास बात यह है कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन में अंकित प्रविष्टियों में संशोधन का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा। ऐसे में आवेदन करते समय पूरी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

पिछले सत्र में डीएलएड की ज्यादातर सीटें रह गई था खाली
बता दें कि पिछले कुछ समय से डीएलएड का क्रेज प्रतियोगियों में कम होता नजर आ रहा है। परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक भर्ती में डीएलएड के अलावा बीएड अभ्यर्थियों को शामिल करने से इसके प्रति रुझान में कमी आई है। इसलिए अभ्यर्थी ज्यादातर बीएड करने के लिए इच्छुक होते नजर आ रहे है। पिछले सत्र में अधिकतर निजी कॉलेजों में ज्यादातर सीटें खाली रह गईं थीं। आलम यह रहा कि कई निजी संस्थानों को एक भी अभ्यर्थी दाखिले के लिए नहीं मिला। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से बृहस्पतिवार को डीएलएड प्रशिक्षण 2022 में प्रवेश का कार्यक्रम जारी कर दिया गया।

ज्ञानवापी मामले में जज को धमकी देने वाले के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए किन गंभीर धाराओं में की गई कार्रवाई

औरैया: रोडवेज बस और कार में हुई टक्कर, गंगा स्नान कर वापस आ रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

ज्ञानवापी केस: जुमे की नमाज को लेकर की गई शांति की अपील, कहा- शरारती तत्वों के झांसे में न आएं

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन