वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के गर्भगृह के साथ बाहरी दीवार हुई स्वर्णमयी, 60 किलो सोने से मंदिर को दिया गया नया रूप

विश्वनाथ कॉरिडोर (Vishwanath Corridor) धाम जब से बनकर तैयार हुआ है, तब से काशी विश्वनाथ मंदिर में मंदिर की सुंदरता और बढ़ती जा रही है। मंदिर के दरबार के शिखर से लेकर उसकी चौखट तक का दृश्य देखते बन रहा है। बाबा विश्वनाथ के दरबार के गर्भगृह और बाहर की दीवारों को सोने से मढ़ दिया गया।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
देश-विदेश में इस वक्त वाराणसी (Varanasi) ज्ञानवापी (Gyanvapi) जैसे मामले को लेकर खास चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच लम्बे इंतजार के बाद काशी में बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) का दरबार अब स्वर्णमयी (Golden) हो गया है। बाबा विश्वनाथ के मंदिर के गर्भगृह से लेकर बाहर की दीवार पर सोने के परत चढ़ाने का काम पूरा हो गया है। विश्वनाथ कॉरिडोर (Vishwanath Corridor) धाम जब से बनकर तैयार हुआ है, तब से काशी विश्वनाथ मंदिर में मंदिर की सुंदरता और बढ़ती जा रही है। मंदिर के दरबार के शिखर से लेकर उसकी चौखट तक का दृश्य देखते बन रहा है। बाबा विश्वनाथ के दरबार के गर्भगृह और बाहर की दीवारों को सोने से मढ़ दिया गया। मगर, इतना सोना किसने दान किया, यह अबूझ पहेली बना हुआ है।

जानिए, कहां लगा है कितना सोना 
बाबा विश्वनाथ के मंदिर के गर्भगृह और बाहरी दीवार को 60 किलोग्राम सोने से मढ़ा गया है। चर्चाओं के अनुसार, 37 किलोग्राम सोना गर्भगृह में और 23 किलोग्राम सोना बाहरी दीवारों पर लगा है। सोना लगाने का काम दिल्ली की एक निजी कंपनी ने किया है। दानदाता का नाम पूछे जाने पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि वह सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है। मंदिर में कई श्रद्धालु गुप्तदान करते रहते हैं।

Latest Videos

इसी माह हुई थी मंदिर के शिखर को स्वर्णमयी रूप देने की शुरुआत
आपको बताते चलें कि जून के शुरूआती दिनों में ही श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह की बाहरी दीवारों को स्वर्णमयी रूप देने का काम शुरू हो गया था। उस वक्त कहा गया था कि 10 दिन के भीतर गर्भगृह की बाहरी दीवारें भी स्वर्णमंडित हो जाएंगी। लेकिन तय समय से पहले ही मंदिर की बाहरी दीवारों पर शिखर से चौखट तक को भी सोने का पत्तर चढा दिया गया है। इसी के साथ आपको बता दें कि मंदिर का काम शुरू होने के समय ही मंदिर प्रशासन ने बताया था कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के स्वर्ण शिखर से नीचे मंदिर के द्वार तक सोने के पत्तर लगाने में 24-28 क्विंटल सोना लगेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी