
संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों दहेज को लेकर हत्या करने के कई मामले सामने आए है। शादी में दहेज न देने की वजह से लोग कभी तीन तलाक या फिर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। ऐसा ही एक मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले से सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को जलाकर मार डाला और फिर उसका शव नदी में जाकर फेंक दिया। युवती के मायके वालों ने दहेज के लिए घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर हत्या कर शव छिपाने का प्रयास करने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस शव की तलाश में भी जुटी हुई है।
मृतका की भाभी ने ससुरालियों पर लगाया गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार शहर के धनघटा क्षेत्र में सिसवा गांव निवासी विवाहिता को रविवार को पति ने केरोसिन डालकर जला दिया। इस घटना को लेकर राज्य के गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट क्षेत्र के मुड़देवा गांव निवासी रीना देवी पत्नी अनिल का आरोप है कि उसने अपनी 34 वर्षीय ननद आरती की शादी 14 साल पूर्व धनघटा क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी बबलू राजभर पुत्र मंगरु राजभर के साथ की थी। शादी में दान दहेज भी दिया गया था। महिला का आरोप है कि बबलू दहेज के लिए आए दिन आरती के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता था। बबलू ने रविवार की रात आरती के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी। जिससे आरती की जलने से मौत हो गई।
ग्रामीणों ने मायके वालों को बताया आरती की मौत का सच
महिला ने मृतका के ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि आरती के शव को बबलू समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने गायब कर दिया है। इसकी जानकारी सोमवार की सुबह उसके मायके वालों को हुई तो मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि बबूल ने आरती को जलाकर मार डाला और शव को गायब कर दिया है। इस मामले में एसओ केडी सिंह ने बताया कि आरोपी पति बबलू और अन्य ससुरालियों पर हत्या कर शव छिपाने की कोशिश के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि शव को घाघरा नदी में फेंक दिया है। जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही आरोपी समेत अन्य को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।