संतकबीरनगर में दहेज के लिए पत्नी को दी दर्दनाक मौत, वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने नदी में फेंका शव

यूपी के जिले संतकबीरनगर में दहेज के लिए पत्नी को केरोसिन डालकर जला दिया। इतना ही नहीं उसकी लाश को नदी में फेंक दिया। मृतका के मायके वालों को घटना की सूचना मिली तो उनको लाश भी नसीब नहीं हुई। मृतका की भाभी ने ससुरालियों समेत उसके पति पर गंभीर आरोप लगाए है।

संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों दहेज को लेकर हत्या करने के कई मामले सामने आए है। शादी में दहेज न देने की वजह से लोग कभी तीन तलाक या फिर हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते है। ऐसा ही एक मामला यूपी के संतकबीरनगर जिले से सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी को जलाकर मार डाला और फिर उसका शव नदी में जाकर फेंक दिया। युवती के मायके वालों ने दहेज के लिए घटना को अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालियों पर हत्या कर शव छिपाने का प्रयास करने के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस शव की तलाश में भी जुटी हुई है।

मृतका की भाभी ने ससुरालियों पर लगाया गंभीर आरोप
जानकारी के अनुसार शहर के धनघटा क्षेत्र में सिसवा गांव निवासी विवाहिता को रविवार को पति ने केरोसिन डालकर जला दिया। इस घटना को लेकर राज्य के गोरखपुर जिले के हरपुर बुदहट क्षेत्र के मुड़देवा गांव निवासी रीना देवी पत्नी अनिल का आरोप है कि उसने अपनी 34 वर्षीय ननद आरती की शादी 14 साल पूर्व धनघटा क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी बबलू राजभर पुत्र मंगरु राजभर के साथ की थी। शादी में दान दहेज भी दिया गया था। महिला का आरोप है कि बबलू दहेज के लिए आए दिन आरती के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करता था। बबलू ने रविवार की रात आरती के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी। जिससे आरती की जलने से मौत हो गई।

Latest Videos

ग्रामीणों ने मायके वालों को बताया आरती की मौत का सच
महिला ने मृतका के ससुरालियों पर आरोप लगाया है कि आरती के शव को बबलू समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने गायब कर दिया है। इसकी जानकारी सोमवार की सुबह उसके मायके वालों को हुई तो मौके पर पहुंचे। वहां पहुंचने पर पता चला कि बबूल ने आरती को जलाकर मार डाला और शव को गायब कर दिया है। इस मामले में एसओ केडी सिंह ने बताया कि आरोपी पति बबलू और अन्य ससुरालियों पर हत्या कर शव छिपाने की कोशिश के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि शव को घाघरा नदी में फेंक दिया है। जिसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही आरोपी समेत अन्य को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदू लड़की से शादी के लिए चांद ने खुद को बताया पिंटू पंडित, सच सामने आने के बाद युवती ने किया ऐसा हाल

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts