अमौसी स्थित लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री से 15 लाख 42 हजार रुपए का सोना पकड़ा गया। यात्री ने सोने को अपने बालों के बीच विग लगाकर छिपाया था। पकड़े गए सोने का वजन 291 ग्राम पाया गया है। शारजाह से आई इंडिगो की उड़ान 6ई 1412 से आया था। यात्री ने जो फार्म भरा था उसमें लिखा था कि उसके पास कोई कीमती वस्तु नहीं है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कई ऐसे शहर है जहां पर विदेश से सोने की तस्करी करने के लिए तस्कर नए-नए हथकंडे अपनाते हैं लेकिन कस्टम विभाग की सक्रियता के चलते उनके सारे प्रयास बेकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार को सामने आया है। राज्य की राजधानी के अमौसी यानी चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को एक यात्री बालों की विग के अंदर 291 ग्राम सोना छिपा रखा था। जिसकी कीमत करीब 15 लाख 42 हजार रुपए है। इतने लाख का सोना उसके पास से कस्टम विभाग ने बरामद किया है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष की जा रही कार्रवाई
कस्टम विभाग ने बरामद सोने को सीज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। लखनऊ एयरपोर्ट पर सोमवार को इस यात्री के पास से 15 लाख 42 हजार रुपए का सोना पकड़ा गया। यात्री ने सोने को अपने बालों के बीच विग लगाकर छिपाया था। उसकी निजी तलाशी के दौरान पता चला कि उसने बालों की विग पहन रखी थी। जब विग को हटवाया गया तो सोने के यौगिक वाले काले टेप से बनी एक काली थैली विग के नीच चिपकी हुई थी।
फार्म पर लिखा था कोई किमती वस्तु नहीं
उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के कस्टम कमिश्नर वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि यात्री शारजाह से आई इंडिगो की उड़ान 6E 1412 से आया था। यात्री ने जो फार्म भरा था उसमें लिखा था कि उसके पास कोई कीमती वस्तु नहीं है। ऐसे में उसे ग्रीन चैनल से जाने दिया गया। वहां भी कस्टम अधिकारी तैनात रहते हैं। जब अधिकारियों ने देखा कि यात्री ने सिर पर विग लगाए हैं तो स्कैनर के सामने से गुजारा गया। जिसके बाद वह पकड़ में आ गया। उसने काले टेप से बनी काली थैली को बालों के बीच में गोंद से चिपका रखा था।
फॉइल पेपर पर छिपाया हुआ था सोना
आपको बता दें कि इससे पहले भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। रविवार को एक यात्री के पास से करीब 24 लाख रुपए की कीमत का सोना जब्त किया गया था। यात्री ने अपने सामान में सोने से बनाए हुए फोइल पेपर पर छुपाया हुआ था। दुबई से आए इस यात्री के सामान में कस्टम विभाग के अधिकारियों को 460 ग्राम सोना मिला। अधिकारियों के कहना है कि जो सोना उसके पास से बरामत किया है उसकी कीमत 24.38 लाख रुपये की है। यात्रियों के बैग की गहन जांच के दौरान, अधिकारियों को काला पॉलीथिन और कार्बन पेपर की परतों के बीच सोने की फॉइल चिपके हुए मिले। यह उसके बैग के भीतरी हिस्से के नीचे छिपा हुआ था।
कव्वाल शरीफ परवाज को पुलिस ने कानपुर से किया गिरफ्तार, पीएम मोदी पर की थी अभद्र टिप्पड़ी
अयोध्या में यात्रियों से भरी बस पलटने से हुआ भीषण सड़क हादसा, दो की मौत, दर्जनों घायल