जल्द हो राम मंदिर का निर्माण, इसलिए हुआ हनुमान चालीसा का पाठ

राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के  अलीगढ़ जिले में मंगलवार की शाम सासनी गेट चौराहे पर बजरंग दल की अगुवाई में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। बजरंग दल ने कार्यक्रम के बाद प्रसाद के तौर पर तुलसी के पौधों का वितरण किया। 

राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के  अलीगढ़ जिले में मंगलवार की शाम सासनी गेट चौराहे पर बजरंग दल की अगुवाई में लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसकी वजह से आगरा व मथुरा जाने वाले हाईवे पर दोनों ओर भीषण जाम लग गया। बजरंग दल ने कार्यक्रम के बाद प्रसाद के तौर पर तुलसी के पौधों का वितरण किया। 

अलीगढ़ से आगरा व मथुरा को जोड़ने वाले सासनी गेट चौराहे पर मंगलवार की शाम बजरंग दल ने इस मुख्य चौराहे पर महा आरती एवं हनुमान चालीसा का कार्यक्रम रखा था। तय कार्यक्रम के अनुसार शाम साढ़े छह बजे चौराहे पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई और धीरे धीरे पूरी सड़क को लोगों ने घेर लिया। सड़क पर ही बैठ कर लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिर आरती की। इस दौरान सड़क पर दोनों और जाम लग गया। आगरा और मथुरा को जाने वाली बस भीड़ की वजह से खड़ी हो गई। 

Latest Videos

कार्यक्रम के संयोजक बजरंग दल के महानगर संयोजक गौरव ने बताया की हमने हनुमान जी की आरती अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने को लेकर की है। हनुमान जी मंदिर निर्माण में आने वाली तमाम बाधाओं को मुक्त करें। हमारा उद्देशय किसी दूसरे धर्म के लोगों की वजह से आरती करना नहीं था। प्रान्त संयोजक रामकुमार आर्य ने कहा कि, हमारा मकसद रोड जाम करना नहीं, मंदिर के प्रांगण में आरती का कार्यक्रम था। हम नौजवानों में संस्कार दे रहे हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया