...तो पलायन करने पर मजबूर हो जाएंगे यहां के लोग

एडीएम अलोक कुमार ने गांव वालों क समस्या पर कहा, रोहाना खुर्द गांव से कई किसान हमारे पास आए थे। चकबंदी को लेकर उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा है। उनका आरोप था कि कुछ लोग चकबंदी में अड़ंगा पैदा कर रहे हैं। एसओसी उपेंद्र कुमार और सीओ चकबंदी को बुलाकर पूरे मामले को समझा है। हम एक-दो दिन में गांव में चकबंदी की प्रक्रिया को पूरा करा देंगे।

मुज्फरनगर. डीएम कार्यालय के बाहर  पहुंचकर जिले के रोहाना गांव के लोगों ने गुरुवार को जमकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। मामला भू-माफिया से जुड़ा हुआ है। दरअसल, यहं के ग्रामीण लंबे समय से चकबंदी की डिमांड कर रहे हैं लेकिन भूमाफियाओं की वजह से यह काम पूरा नहीं हो पा रहा है। लोगों का आरोप है कि भूमाफिया गांव की चकबन्दी नहीं होने दे रहे हैं। अधिकारी आते हैं तो ये लोग उन्हें डरा-धमकार भगा देते हैं। अगर चकबंदी के बाद खेतों में जाने के लिए रास्ता और नाली नहीं मिलती है तो हमारे पास  पलायन के सिवाय कोई दूसरा  रास्ता नहीं रहेगा।

खबर अखबार में तो छपती है लेकिन अधिकारी नहीं लेते हैं कोई एक्शन

Latest Videos

एक ग्रामीण सतेंद्र सैनी ने बताया, इस संबंध में डीएम साहब से कई बार मीटिंग हो चुकी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। डीएम और शासन को भूमाफिया के बारे में सब पता है लेकिन  कार्रवाई के नाम पर लीपापोती के सिवाय आज तक कुछ नहीं हुआ।

अच्छा काम कर रही योगी सरकार लेकिन अधिकारियों की वजह से हम पलायन करने पर मजबूर

एक अन्य ग्रामीण संजीव भरद्वाज ने कहा, स्थितियां अगर ऐसी ही बनी रहीं तो पूरे गांव के पास पलायन के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं बचेगा। सरकार हमें संरक्षण नहीं दे सकती तो हम किसके भरोसे यहां रुके। योगी सरकारी की तारीफ करते हुए संजीव ने कहा, सरकार अच्छा काम कर रही है लेकिन अधिकारी सही नहीं हैं। डरकर रहने से अच्छा है, वह कहीं और जाकर रह लेंगे।

एडीएम अलोक कुमार ने गांव वालों क समस्या पर कहा, रोहाना खुर्द गांव से कई किसान हमारे पास आए थे। चकबंदी को लेकर उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा है। उनका आरोप था कि कुछ लोग चकबंदी में अड़ंगा पैदा कर रहे हैं। एसओसी उपेंद्र कुमार और सीओ चकबंदी को बुलाकर पूरे मामले को समझा है। हम एक-दो दिन में गांव में चकबंदी की प्रक्रिया को पूरा करा देंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें