इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, घर से मिले थे 284 करोड़ रुपए और सोने की सिल्लियां

Published : Dec 26, 2021, 11:38 PM ISTUpdated : Dec 26, 2021, 11:43 PM IST
इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, घर से मिले थे 284 करोड़ रुपए और सोने की सिल्लियां

सार

उत्तरप्रदेश के कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें घर से 284 करोड़ रुपए और सोने-चांदी की सिल्लियां बरामद होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।

कानपुर। उत्तरप्रदेश के कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें घर से 284 करोड़ रुपए और सोने-चांदी की सिल्लियां बरामद होने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। रविवार देर शाम जीएसटी इंटेलिजेंस (GST Intelligence) की टीम ने पीयूष जैन को गिरफ्तार किया। उन्हें टैक्स चोरी के आरोप में सीजीएसटी एक्ट की धारा 69 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पीयूष जैन के कानपुर वाले घर से 177 करोड़ रुपए और कन्नौज स्थित घर से 107 करोड़ रुपए मिले थे। शनिवार देर रात उनके घर में एक तहखाना मिला था। इसमें 250 किलो चांदी और 25 किलो सोने की सिल्लियां रखी थी। बरामद किए गए चांदी की कीमत करीब 1.75 करोड़ रुपए और सोने की कीमत करीब 12.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। रविवार को उनके घर से 10 करोड़ और बरामद हुए। इसके साथ ही करोड़ों का चंदन तेल और परफ्यूम भी जब्त किया गया।

रुपयों की गिनती के लिए मंगानी पड़ी थी मशीन
महानिदेशालय जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) अहमदाबाद की टीम ने पीयूष जैन को आनंदपुरी स्थित आवास से शुक्रवार देर रात हिरासत में ले लिया था। डीजीजीआई के सर्वोदय नगर स्थित कार्यालय में पीयूष से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद टीम इत्र कारोबारी पीयूष को अपने साथ कन्नौज ले गई। उसके कन्नौज स्थित घर के फिंगर लॉक वाले लॉकरों को खुलवाया गया। डीजीजीआई की टीम ने रुपयों की गिनती के लिए मशीन मंगवाई। लगातार 51 घंटे की कार्रवाई के बाद 177 करोड़ रुपये आनंदपुरी स्थित घर से और चार करोड़ कन्नौज से बरामद हुए हैं। 

हवाला कारोबार की भी जांच शुरू
आपको बता दें कि इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद हवाला कारोबार की दिशा में भी जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार पीयूष जैन कानपुर, मुंबई, दिल्ली के अन्य कारोबारियों के साथ मिलकर लंबे समय से हवाला कारोबार में शामिल है। रिश्तेदार और ट्रांसपोर्टर प्रवीण जैन के जरिये रकम इधर से उधर भेजते थे। इसके लिए कमीशन भी सेट था। कमीशन कैश में दिया जाता था। इसके चलते ही बेहद कम समय में बेशुमार दौलत जमा हो गई। डीजीजीआई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयकर विभाग, ईडी, ईओडब्ल्यू या अन्य जांच एजेंसी भी जांच शुरू कर सकती हैं।

गुरुवार को छापेमारी के लिए पहुंची थी टीम
कन्नौज में पीयूष जैन की इत्र की फैक्टरी, कोल्डस्टोरेज और पेट्रोल पंप है। इत्र कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है और वहां एक घर भी है। गुरुवार सुबह मुंबई की एक टीम कानपुर के अधिकारियों के साथ आनंदपुरी स्थित घर पहुंची। टीम अपने साथ नोट गिनने वाली चार मशीनें लाई थी। परिवार के लोगों से घर में बंद कर पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज स्थित फैक्टरी से इत्र मुंबई जाता है। यहां से इत्र पूरे देश और विदेश में बेचा जाता है। पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिसमें दो सऊदी अरब, दो देश के पूर्वी राज्यों में हैं। 


ये भी पढ़ें

DGGI Search : कानपुर के इत्र कारोबारी के घर से 10 करोड़ और बरामद, करोड़ों का चंदन तेल और परफ्यूम भी जब्त

पीयूष जैन के ठिकानों से बरामद हुआ 181 करोड़ कैश, कमीशन से भी जुटा ली बेशुमार दौलत

इत्र कारोबारी पीयूष जैन के बेटे को साथ ले गयी DGGI की टीम, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं, उत्तर प्रदेश बना देश का सबसे बड़ा लाभार्थी राज्य
'योगी सरकार ने बदली UP की तस्वीर, फसल का मिल रहा उचित दाम'- कृषि चौपाल में किसानों ने कहा