
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) । मोबाइल फोन के चार्जर में करेंट उतरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक युवक चार्जर के पिन को मोबाइल में लगा रहा था। यह हादसा गोरखपुर के चौरीचौरा क्षेत्र के गौनर टोला विशुनपुरा बाबू गांव में हुई।
बाजार से लाया था लोकल चार्जर
बिकाऊ (45) के मोबाइल फोन का चार्जर कुछ दिन पहले खराब हो गया था। इस पर उसने बाजार से लोकल चार्जर खरीदा था। रविवार दोपहर में लोकल चार्जर का पिन मोबाइल में लगाते समय बिकाऊ करंट की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत से गई।
पोस्टमार्टम को भेजा गया शव
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि चार्जर में करंट उतरने से ही बिकाऊ की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आर्थिक मदद दिलाने की मांग
बिकाऊ के चार बेटे हैं। वही परिवार का खर्च उठा रहा था। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।