ताजमहल को लेकर उठ रहे विवाद की बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल हुई याचिका, जानें पूरा मामला

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के समक्ष एक याचिका ताज महल को लेकर हुई है ताकि हिंदू और मुस्लिम के विवादों को खत्म किया जा सके। याचिका दायर कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को ताजमहल परिसर के अंदर 20 से अधिक कमरों के दरवाजे खोलने का निर्देश देने की मांग की गई है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की ताज नगरी आगरा में ताज महल को लेकर उठ रहे विवाद के बाद अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के समक्ष एक याचिका दाखिल हुई है। ताकि ताजमहल के इतिहास पर उठ रहे विवाद को लेकर विराम दिया जा सके। याचिकाकर्ता डॉ रजनीश सिंह ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को ताजमहल परिसर के अंदर 20 से अधिक कमरों के दरवाजे खोलने के निर्देश देने की मांग की गई है। याचिका डॉ रजनीश सिंह ने दायर की है, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अयोध्या इकाई के मीडिया प्रभारी होने का दावा किया है। 

अधिवक्ता रुद्र विक्रम सिंह के माध्यम से दायर याचिका में तर्क दिया गया है कि कई हिंदू समूह दावा कर रहे हैं कि ताजमहल एक पुराना शिव मंदिर है जिसे तेजो महालय के नाम से जाना जाता था। इतना ही नहीं यह कई इतिहासकारों द्वारा भी समर्थित है। दायर की गई याचिका में कहा गया है कि इन दावों से ऐसी स्थिति पैदा हो गई है जहां हिंदू और मुसलमान आपस में लड़ रहे हैं और इसलिए विवाद को खत्म करने की जरूरत है। याचिका में सरकार को एक तथ्य खोज समिति गठित करने और मुगल सम्राट शाहजहां के आदेश पर ताजमहल के अंदर छिपी मूर्तियों और शिलालेखों जैसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक साक्ष्यों की तलाश करने का निर्देश देने की मांग भी की गई थी।

Latest Videos

शाहजहां की पत्नी के नाम पर बदला स्मारक
याचिका में कहा गया है कि ऐसा कहा जाता है कि ताजमहल का नाम शाहजहां की पत्नी मुमताज महल के नाम पर रखा गया था। हालांकि कई किताबों में शाहजहां की पत्नी का माम मुमताज उल जमानी नहीं बल्कि मुमताज महल के रूप में वर्णित किया गया था। तथ्य तो यह भी है कि मकबरे का निर्माण पूरा होने में 22 साल लगते हैं जो वास्तविकता से परे है और पूरी तरह से बेतुका है। आगे कहा गया है कि इतिहास की कई किताबों में यह है कि 1212 ईस्वी में राजा परमर्दी देव ने तेजो महालय मंदिर महल जो वर्तमान में ताज महल के नाम से जाना जाता है उसका निर्माण कराया था। मंदिर बाद में जयपुर के तत्कालीन महाराजा राजा मान सिंह को विरासत में मिला था। उसके बाद संपत्ति राजा जय सिंह द्वारा आयोजित और प्रबंधित की गई थी। लेकिन शाहजहां ने 1632 में कब्जा कर लिया गया था और बाद में इसे शाहजहां की पत्नी के लिए स्मारक में बदल दिया गया था। 

संरक्षण के लिए हो रहा करोड़ों रुपए का निवेश
याचिकाकर्ता डॉ रजनीश सिंह ने कहा कि ताजमहल की चार मंजिला इमारत के ऊपरी और निचले हिस्से में कुल 22 कमरे हैं, जो स्थायी रूप से बंद हैं। कई हिंदू उपासकों और पीएन ओक जैसे इतिहासकारों का मानना है कि उन कमरों में शिव का मंदिर है। यह सम्मानपूर्वक प्रस्तुत किया जाता है कि चूंकि ताजमहल प्राचीन स्मारक है और स्मारक के संरक्षण के लिए करोड़ों रुपये का निवेश किया जा रहा है। आगे कहते है कि स्मारक के बारे में सही और पूर्ण ऐतिहासिक तथ्यों को जनता के सामने प्रकट किया जाना चाहिए।

इटावा: बच्चों के सामने प्रधानाध्यापिका ने की नागवार हरकत, शिक्षक के साथ कर दिया ऐसा बर्ताव

मां ने अपने ही बच्चों से भरी अदालत में रिश्ता तोड़कर कही बड़ी बात, HC ने उठाया ये कदम

छात्र ने नहीं मानी बात तो प्रधानाध्यापक ने पैन से हमला कर किया लहूलुहान, जिलाधिकारी ने की कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल