पीएफआई और एआईएमपीएलबी में हैं सिमी की विचारधारा वाले लोग :मोहसीन रजा

यूपी के अल्पसंख्यक मोहसीन रजा ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह के नेतृत्व में देश की एजेंसियां सतर्क हैं। हम देश की सुरक्षा भी करेंगे और ऐसे लोगों का हम पर्दाफाश भी करेंगे। 

Ankur Shukla | Published : Jan 27, 2020 12:21 PM IST

अमेठी (Uttar Pradesh) । यूपी के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मोहसीन रजा ने कहा कि पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ (एआईएमपीएलबी) में भी सिमि की विचारधारा वाले लोग शामिल हैं। इन दोनों संगठनों में वही लोग शामिल हैं जो पहले सिमि में थे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएफआई ने यूपी में आकर अभी चंद दिनों पहले ही चारों तरफ हिंसा फैलाने का काम किया था। इसका खुलासा हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने ही किया। 

देश को आतंकवाद के हवाले मत कीजिए
अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को तो इसलिए जवाब देना होगा के कांग्रेस के जो पूर्व अध्यक्ष थे वो अमेठी छोड़कर केरला चले गए चुनाव लड़ने के लिए और अब केरला से इस तरह की चीजें निकलकर सामने आ रही हैं तो क्या चाहते हैं ये देश के अंदर? अपने निजी स्वार्थ के लिए देश को आतंकवाद के हवाले मत कीजिए।

ऐेसे लोगों का हम करेंगे पर्दाफाश
यूपी के अल्पसंख्यक मोहसीन रजा ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह के नेतृत्व में देश की एजेंसियां सतर्क हैं। हम देश की सुरक्षा भी करेंगे और ऐसे लोगों का हम पर्दाफाश भी करेंगे। 
 

Share this article
click me!