पीएफआई और एआईएमपीएलबी में हैं सिमी की विचारधारा वाले लोग :मोहसीन रजा

Published : Jan 27, 2020, 05:51 PM IST
पीएफआई और एआईएमपीएलबी में हैं सिमी की विचारधारा वाले लोग :मोहसीन रजा

सार

यूपी के अल्पसंख्यक मोहसीन रजा ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह के नेतृत्व में देश की एजेंसियां सतर्क हैं। हम देश की सुरक्षा भी करेंगे और ऐसे लोगों का हम पर्दाफाश भी करेंगे। 

अमेठी (Uttar Pradesh) । यूपी के अल्पसंख्यक राज्यमंत्री मोहसीन रजा ने कहा कि पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ (एआईएमपीएलबी) में भी सिमि की विचारधारा वाले लोग शामिल हैं। इन दोनों संगठनों में वही लोग शामिल हैं जो पहले सिमि में थे। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पीएफआई ने यूपी में आकर अभी चंद दिनों पहले ही चारों तरफ हिंसा फैलाने का काम किया था। इसका खुलासा हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने ही किया। 

देश को आतंकवाद के हवाले मत कीजिए
अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को तो इसलिए जवाब देना होगा के कांग्रेस के जो पूर्व अध्यक्ष थे वो अमेठी छोड़कर केरला चले गए चुनाव लड़ने के लिए और अब केरला से इस तरह की चीजें निकलकर सामने आ रही हैं तो क्या चाहते हैं ये देश के अंदर? अपने निजी स्वार्थ के लिए देश को आतंकवाद के हवाले मत कीजिए।

ऐेसे लोगों का हम करेंगे पर्दाफाश
यूपी के अल्पसंख्यक मोहसीन रजा ने कहा कि जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह के नेतृत्व में देश की एजेंसियां सतर्क हैं। हम देश की सुरक्षा भी करेंगे और ऐसे लोगों का हम पर्दाफाश भी करेंगे। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जब मगरमच्छ ने कर दिया टाइगर पर हमला, वीडियो में देखें अंजाम क्या हुआ...
आखिर क्यों गुस्से में हैं काशी के संत, बोले-पूरे भारत साधुओं को बुलाएंगे वनारस