नेपाल से वापस आने के बाद पीएम मोदी करेंगे बड़ा काम, सीएम योगी समेत पूरी कैबिनेट रहेगी मौजूद

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को यूपी की राजधानीलखनऊ में उत्तर प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे। योगी कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रियों को RT-PCR कराने के लिए बोला गया है।

Pankaj Kumar | Published : May 13, 2022 9:31 AM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे. योगी कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रियों को RT-PCR कराने के लिए बोला गया है। प्रधानमंत्री 16 मई को कुशीनगर के दौरे पर रहेंगे। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह लखनऊ आएंगे और यूपी के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद रात्रिभोज में शामिल होंगे।  वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 मई को वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इसके बाद वह गोरखपुर पहुंचेंगे और यहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कुशीनगर जाएंगे।

16 मई को नेपाल के लुंबिनी जायेंगे पीएम मोदी 
 दरअसल, भगवान बुद्ध की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 16 मई को नेपाल के लुंबिनी में एक कार्यक्रम प्रस्तावित है। उनका विमान कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेगा और वह यहां से हेलीकॉप्टर से लुंबिनी पहुंचेंगे। यहां से वापसी के समय वह लखनऊ आएंगे और उत्तर प्रदेश के सभी मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद रात्रिभोज में शामिल होंगे।

नेपाली PM शेर बहादुर देउबा ने दिया था निमंत्रण
नेपाल स्थित लुंबिनी एक प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थ स्थल है, यहीं पर भगवान गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहां जा रहे हैं, जिन्होंने हाल में भारत का दौरा किया था और पीएम मोदी को नेपाल आने का निमंत्रण दिया था. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि यह प्रधानमंत्री मोदी की आधिकारिक नेपाल यात्रा होगी. इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी की प्रधानमंत्री के रूप में यह 5वीं नेपाल यात्रा होगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम के सम्मान में करेंगे रात्रिभोज का आयोजन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास ‘5 कालीदास मार्ग’ पर पीएम के सम्मान में इस रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।  वहीं योगी 16 मई को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इसके बाद वह गोरखपुर पहुंचेंगे और यहीं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में कुशीनगर जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन के दृष्टिगत सभी मंत्रियों से कहा गया है कि वे अपनी कोरोना संक्रमण की जांच करा लें, उन्हें 16 मई की सुबह तक अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट देनी होगी। कोरोना जांच रिपोर्ट 48 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए। प्रधानमंत्री इससे पहले 25 मार्च को योगी सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ आए थे।

पावरलूम बुनकरों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, बिजली कनेक्शन को लेकर देने जा रही है बड़ी सौगात

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल