PM MODI IN KASHI: भाजपा के पदाधिकारियों के साथ 'क्लास' शुरू, विकास कार्यों की जानकारी लेंगे

पीएम मोदी बैठक के बाद सभी सीएम और डिप्टी सीएम से उनके राज्यों के विकास कार्यों की जानकारी लेंगे। इसके अलावा सभी मुख्यमंत्रियों से आगे के प्लान के बारे में जानेंगे। इसके बाद बरेका से तीन बजे वह उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर के वार्षिकोत्सव में भाग लेने पहुंचेंगे। यहां दोपहर 3.30 से शाम 4.30 बजे तक घंटेभर समारोह को संबोधित करेंगे।

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिनी दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को काशी में भाजपा संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक रहे हैं। इस बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा व काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेशचंद श्रीवास्तव की मौजूद हैं। 

पीएम मोदी बैठक के बाद सभी सीएम और डिप्टी सीएम से उनके राज्यों के विकास कार्यों की जानकारी लेंगे। इसके अलावा सभी मुख्यमंत्रियों से आगे के प्लान के बारे में जानेंगे। इसके बाद बरेका से तीन बजे वह उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर के वार्षिकोत्सव में भाग लेने पहुंचेंगे। यहां दोपहर 3.30 से शाम 4.30 बजे तक घंटेभर समारोह को संबोधित करेंगे।

Latest Videos

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। चाहे वह देश का विकास हो या धार्मिक स्थल, सीमा सुरक्षा, या अर्थव्यवस्था हो।

अधिकारियों को घाट पर उतार कर हुई बैठक

बैठक शुरू होने से पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्रियों व डिप्टी सीएम के परिवार के लोगों के साथ ही अधिकारियों को घाट पर उतार दिया गया। पीएमओ के अधिकारियों को भी घाट पर उतारकर क्रूज बीच गंगा में ले जाया गया। प्रोटोकॉल के तहत पीएम को करीब 30 मिनट तक औपचारिक चर्चा करनी थी, लेकिन बैठक रात 8 से 12 बजे तक चली। क्रूज पर बैठक का समय लगातार बढ़ता जा रहा था तो घाट पर अधिकारियों को बैठक खत्म होने का इंतजार था। पार्टी नेताओं में उत्सुकता अधिक थी। अचानक बैठक के काफी लम्बी होने पर तरह-तरह के कयास लगाये जाने लगे थे। रात में गंगा की शांत धारा में क्रूज खड़ा होने को लेकर तटवर्ती लोगों में भी उत्सुकता रही। 

Kashi Vishwanath corridor: PM मोदी ने की चार घंटे क्रूज पर बैठक, मुख्यमंत्रियों की लगी 'क्लास'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts