पीएम मोदी ने मन की बात में काकोरी स्टेशन का किया जिक्र, जानिए किस घटनाक्रम को सुनाने की कही बात

पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दौरान काकोरी रेलवे स्टेशन का जिक्र किया। इसी के साथ अपील करते हुए कहा कि आसपास के शिक्षक यहां बच्चों को ले जाकर उस कहानी को बताए। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2022 8:09 AM IST

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 91वें एपिसोड के दौरान लखनऊ के काकोरी रेलवे स्टेशन की चर्चा की। पीएम ने कार्यक्रम में कहा कि भारत अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे कर रहा है। हमें ऐसे तमाम रेलवे स्टेशनों के बारे में जानना चाहिए जो कि स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से जुड़े हुए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपील की कि सभी लोग 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं। इसी के साथ सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी तिरंगा लगाए। 

आसपास के शिक्षकों से की अपील 
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि आपने लखनऊ के पास काकोरी रेलवे स्टेशन का नाम जरूर सुना होगा। इस स्टेशन के साथ में राम प्रसाद बिल्मिल और अशफाक उल्लाह खान जैसे जांबांजों का नाम जुड़ा हुआ है। यहाँ ट्रेन से जा रहे अंग्रेजों के खजाने को लूटकर वीर क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को अपनी ताक़त का परिचय करा दिया था। इस रेलवे स्टेशन के आसपास के शिक्षकों से पीएम मोदी ने आग्रह करते हुए कहा कि वह अपने स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों को यहां पर जरूर लेकर जाएं। काकोरी स्टेशन पर जाकर बच्चों को पूरा घटनाक्रम सुनाया और समझाया जाए। 

Latest Videos

 

काकोरी ट्रेन एक्शन से हुई थी सरकारी खजाने में लूट
आपको बता दें कि काकोरी ट्रेन एक्शन के लिए हमेशा ही रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह समेत दस क्रांतिकारियों को याद किया जाता है। इस घटना को अंजाम देने वाले ज्यादातर लोग हिंदुस्तान रिपब्लिक एसोसिएशन से जुड़े थे। इसमें से कुछ लोगों को बाद में फांसी भी दे दी गई थी। घटना एक ट्रेन लूट से जुड़ी हुई थी जो कि 9 अगस्त 1925 को काकोरी से चली थी। आंदोलनकारियों ने इस ट्रेन को लूटने का प्लान बनाया था। ट्रेन लखनऊ से करीब 8 मील की दूरी पर थी तभी क्रांतिकारियों ने गाड़ी को रुकवाया और सरकारी खजाने को लूट लिया। इस घटना के लिए जर्मन माउजर का इस्तेमाल किया गया था और सरकारी खजाने से 4 हजार रुपए लुटे गए थे। 

मन की बात: जन आंदोलन का रूप ले रहा आजादी का अमृत महोत्सव, किसानों के जीवन में मिठास घोल रहा शहद

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?