
वाराणसी(Uttar Pradesh ). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय वाराणसी पहुंचेंगे। पीएम वहां विकास संबंधी 12 सौ करोड़ रुपए की 48 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वह आईआरसीटी की तीन तीर्थों को जोड़ने वाली महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। इसके आलावा पीएम श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में हुए तकरीबन 13 करोड़ की लागत से बने अन्नक्षेत्र का भी उदघाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी रविवार को वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं। वह रविवार को सुबह 10 बजे वाराणसी पहुंचेंगे। वह 11 बजे बीएचयू से जंगमबाड़ी मठ (सड़क मार्ग से) जाएंगे। वहां पीएम जंगमबाड़ी मठ में आयोजित समारोह में शामिल होंगे। पुस्तक 'श्री सिद्धांत सिखवानी ग्रन्थ' का विमोचन और मोबाइल एप लांच करेंगे।वह वाराणसी को तकरीबन 48 परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में उनकी 63 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण कर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके आलावा वह बीएचयू के 430 बिस्तर वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और बीएचयू में 74 बेड के साइकिएट्री अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे।
सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा हुआ एलर्ट
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बड़ी सावधानी रखी जा रही है। दस कमांडो व जनपद की पुलिस के आलावा बाहर से 300 इंस्पेक्टर व दारोगा की तैनाती की गई है। रूट ड्यूटी के अलावा घरों की छतों पर भी फोर्स लगाई जाएगी। एटीएस की कई टीमों व बम निरोधक दस्ते की 18 टीमों की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इसके अलावा वाराणसी जिले के 3500 पुरुष व महिला कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं, 49 डीएसपी पूरी टीम पर निगरानी रखेंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।