काशीवासियों को पीएम मोदी देंगे बड़ी सौगात, 27 विकास परियोजनाओं का एक साथ होगा लोकार्पण

वाराणसी में 2,095 करोड़ रुपए की 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 20 लाख नए भू-स्वामियों को ‘स्वामित्व योजना’ के अन्तर्गत ‘घरौनी’ वितरण, 1.74 लाख दुग्ध उत्पादकों को 35 करोड़ रुपए का बोनस वितरण तथा ‘ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड्स’ की ‘कम्फर्मिटी एसेसमेण्ट स्कीम’ के ‘पोर्टल’ तथा ‘लोगो’ की लॉन्चिंग भी करेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित होंगे।
 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)  में साल 2022 के विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha chunav 2022) बेहद करीब आ चुके हैं। इससे पहले यूपी के अलग अलग जिलों में दौरे पर रहकर पीएम मोदी (PM Modi) प्रदेश की जनता को बड़ी सौगातें दे रहे हैं। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) के दौरे पर आएंगे। ऊनी इस यात्रा के दौरान वाराणसी में 2,095 करोड़ रुपए की 27 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री 20 लाख नए भू-स्वामियों को ‘स्वामित्व योजना’ के अन्तर्गत ‘घरौनी’ वितरण, 1.74 लाख दुग्ध उत्पादकों को 35 करोड़ रुपए का बोनस वितरण तथा ‘ब्यूरो ऑफ इण्डियन स्टैण्डर्ड्स’ की ‘कम्फर्मिटी एसेसमेण्ट स्कीम’ के ‘पोर्टल’ तथा ‘लोगो’ की लॉन्चिंग भी करेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सम्मिलित होंगे। आपको बता दें कि पीएम गत 13 दिसंबर को अपने दो दिन के दौरे पर वाराणसी आए थे। इस दिन उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। गत मंगलवार को पीएम प्रयागराज में थे यहां उन्होंने महिलाओं को कई सौगातें दीं। उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

बनास डेयरी का शिलान्यास करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री वाराणसी के करखियांव में गुजरात के बनासकांठा जिला दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की बनास डेयरी का शिलान्यास करने के साथ ही जिले के 2100 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं की सौगात देंगे। भाजपा के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने आज बताया कि प्रधानमंत्री अपने इस दौरे पर 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात काशी को देंगे। इसमें करखियांव में डेयरी संयंत्र का शिलान्यास, बेनियाबाग में पार्किंग और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम सहित अन्य कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

Latest Videos

डेयरी से किसानों को होगा लाभ
बनास डेयरी के चैयरमैन शंकरभाई चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित रहेंगे। चौधरी ने बताया कि इस प्रकल्प से वाराणसी, जौनपुर, मछलीशहर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मिर्जापुर और आजमगढ के 1000 गांवों के किसानों को लाभ होगा। किसानों को उनके दूध के बदले 8000 से 10,000 रुपये प्रतिमाह तक मूल्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र में 750 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार, 2350 लोगों को अनुसांगिक कार्यों में और लगभग 10,000 परिवारों को गांव में रोजगार मिलने की संभावना है।

यूपी में अगले साल की शुरुआत में होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। समझा जाता है कि चुनाव आयोग जनवरी के पहले सप्ताह में यूपी चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है। चुनाव की घोषणा होने के बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो जाएगी जिसके बाद सरकार की घोषणाओं, उद्घाटन एवं शिलान्यास पर रोक लग जाएगी। उत्तर प्रदेश में इस समय भाजपा की सरकार है। भाजपा सत्ता में एक बार फिर वापसी करना चाहती है। इसके लिए उसके सभी बड़े नेता रैलियां एवं यात्राएं कर रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'