पीएम मोदी काशी के दौरे में गंगा नदी में 500 सीएनजी नावों का करेंगे शुभारंभ, 29.7 करोड़ की आई है लागत

वाराणसी में सात जुलाई को काशी के दौरे में गंगा नदी में 500 सीएनजी नावों का शुभारंभ करेंगे। जो गंगा को प्रदूषण मुक्त भी बनाएगा साथ ही बाढ़ में भी मददगार साबित होगा। वाराणसी के नमो घाट पर दुनिया का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन बनाया गया है।

अनुज तिवारी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में हो रहे अंतरराष्ट्रीय स्तर के विकास के कामों के चलते यहां पर्यटकों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। वाराणसी के सांसद होने के नाते वे अपने संसदीय क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों के सेहत का ख्याल रखने के लिए गंगा को प्रदुषण मुक्त कर रहे है। पीएम 7 जुलाई को काशी के दौरे में गंगा नदी में 500 सीएनजी नावों का शुभारंभ करेंगे। जो पहले डीजल व पेट्रोल से चलती थी अब सीएनजी में तब्दील कर दी गई है। इस परियोजना से गंगा में बोटिंग करने वाले पर्यटकों को तेज आवाज और जहरीले धुंए का सामना नही करना पड़ेगा और घाट भी प्रदुषण मुक्त रहेगा। नमो घाट पर ही दुनिया का पहला फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन बनाया गया है। जो बाढ़ में भी तैरता हुआ काम करेगा।

डीजल व पेट्रोल से चलने वाली बोट को सीएनजी में किया गया है तब्दील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में डीजल व पेट्रोल से चलने वाली 500 बोट को सीएनजी में परिवर्तित कर दिया गया है। जिसकी लगात करीब 29.7 करोड़ आई है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुमन कुमार राय ने बताया कि सीएनजी से चलनी वाली बोट इको फ्रेंडली और करीब 50 प्रतिशत किफायती है। डीजल या पेट्रोल इंजन वाली छोटी बड़ी नाव पर करीब 2 से ढाई लाख़ की लागत आता है। गेल इंडिया कॉर्पोरेट सोशल रेस्पोंसिबिलिटी प्रोजेक्ट के तहत इस काम को कराई है। नमो (खिड़किया ) घाट पर पानी में तैरता हुआ दुनियस का पहला जेटी पर सीएनजी फिलिंग स्टेशन बनाया गया है। इसकी ख़ासियत ये है की बाढ़ और तेज बहाव में भी बहेगा नही बल्कि पानी के साथ अपने को एडजस्ट कर लेता है।

Latest Videos

राज्य में बीजेपी की दोबारा वापसी के बाद काशी में मोदी का पहला दौरा
बता दें कि यूपी में पूर्ण बहुमत से दोबारा योगी सरकार की वापसी और 100 दिन पूरे होने के बाद गुरुवार को पीएम का वाराणसी का पहला दौरा होगा। पीएम इस बार काशीवासियों को 1774.34 करोड़ रुपये की 43 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके अलावा पीएम राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे और सिगरा स्टेडियम में बीस हज़ार से अधिक की जनसभा को करेंगे संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले अर्दली बाजार स्थित एलटी कॉलेज, में अक्षय पात्र मध्याह्न भोजन रसोई का उद्घाटन करेंगे, यहां करीब 20 बच्चों से संवाद भी करेंगे। इस मेगा किचन में एक लाख छात्रों के लिए भोजन पकाया जा सकता है। इसके बाद प्रधानमंत्री अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सम्मेलन केंद्र- रुद्राक्ष पहुंचेंगे। यहां वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर अखिल भारतीय शिक्षा समागम का उद्घाटन करेंगे। 

वाराणसी: पीएम के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने पहुंच रहे मुख्य सचिव, 45 परियोजनाओं की सौगात देंगे मोदी

यूपी में बीजेपी की दोबारा सरकार बनने के बाद पीएम मोदी का पहला काशी दौरा, 43 परियोजनाओं की देंगे सौगात

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts