ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद राष्ट्रपति के गांव परौंख जाएंगे पीएम मोदी, जानिए इस मॉडल विलेज में क्या है खास

 प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतष्ठिान पहुंचेंगे और यूपी इंवेस्टर समिट की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। सेरेमनी के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कानपुर देहात के परौंख गांव के लिये रवाना हो जायेंगे और दोपहर करीब पौने दो बजे वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे।

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM narendra Modi) शुक्रवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शुरू होने वाली यूपी इन्वेस्टर समिट की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground breaking Ceremony) में हिस्सा लेंगे और उसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (ramnath Kovind) के साथ उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले (kanpur Dehat) के उनके पैतृक गांव परौंख (Paraunkh) जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उस दौरे में शामिल ऱहेंगे। 

कानपुर दौरे के बीच राष्ट्रपति के पैतृक निवास 'मिलन केन्द्र' पहुंचेंगे मोदी
आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतष्ठिान पहुंचेंगे और यूपी इंवेस्टर समिट की तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लेंगे। सेरेमनी के उद्घाटन सत्र में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कानपुर देहात के परौंख गांव के लिये रवाना हो जायेंगे और दोपहर करीब पौने दो बजे वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर के दर्शन करेंगे। मोदी करीब दो बजे डा. बीआर अंबेडकर भवन जाएंगे, जिसके बाद वह राष्ट्रपति के पैतृक निवास 'मिलन केन्द्र' पहुंचेंगे। राष्ट्रपति ने यह केन्द्र जनता को समर्पित कर दिया है और इसे सामुदायिक केन्द्र के तौर पर परिवर्तित कर दिया गया है। 

Latest Videos

'मॉडल विलेज' के रूप में विकसित किया गया 'मिलन केन्द्र'
पीएम की यात्रा को लेकर संबंधित अधिकारियों ने बताया कि उनकी यह खास यात्रा पथरी माता मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ शुरू होगी, इसके बाद बीआर अंबेडकर भवन का दौरा किया जाएगा। इसके बाद मोदी कोविंद के पैतृक घर जाएंगे, जिसे एक सामुदायिक केंद्र "मिलन केंद्र" में बदल दिया गया है, जो स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की मदद करने के साथ साथ विभिन्न सामाजिक क्षेत्र की गतिविधियों के लिए कार्य करता है। सूत्र बताते हैं कि  'मिलन केन्द्र' में सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों औऱ पीएम मोदी के बीच बातचीत होने की भी संभावना है। इसके साथ ही आपको बता दें कि परौंख को एक "मॉडल विलेज" के रूप में विकसित किया गया है, जिसमें एक योग पार्क, ओपन-एयर जिम और एक आंगनवाड़ी केंद्र है, जिसमें अन्य सुविधाओं के साथ "पोषण वाटिका" भी विकसित की गई है।

लखनऊ: ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज शिरकत करेंगे पीएम मोदी, किए गए सुरक्षा के खास इंतजाम
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी: पीएम मोदी और उद्योगपतियों के स्वागत के लिए तैयार लखनऊ, जानिए क्या रहेगा विशेष

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts