जुमे की नमाज से पहले प्रशासन अलर्ट, यूपी के कई शहरों में शांति के लिए कुछ ऐसी है सरकार की प्लानिंग

प्रदेश में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद CAA के विरोध में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के मद्देनजर इस बार प्रशासन पहले से ही एलर्ट है। 27 दिसम्बर को होने वाली जुमे की नमाज के पहले प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जिलाधिकारी व अन्य आला अफसर लोगों के साथ बैठकें कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं

लखनऊ(Uttar Pradesh ). प्रदेश में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद CAA के विरोध में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के मद्देनजर इस बार प्रशासन पहले से ही एलर्ट है। 27 दिसम्बर को होने वाली जुमे की नमाज के पहले प्रदेश के लगभग सभी जिलों में जिलाधिकारी व अन्य आला अफसर लोगों के साथ बैठकें कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। कई जिलों में एहतियातन इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। इसके आलावा सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की जा रही है। 

गौरतलब है कि  यूपी में CAA के विरोध को लेकर बीते 19 नवंबर गुरूवार को हिंसा भड़की थी। उसके अगले दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों का बवाल बढ़ गया था जिसमे भारी क्षति हुई थी। सूबे के तकरीबन दो दर्जन जनपदों में CAA के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हजारों लोग सड़क पर उतर गए थे । कई गाड़ियों को आग के हवाले करने के साथ ही मीडिया व पुलिस की गाड़ियां भी आग के हवाले कर दी गई। इस बवाल में कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। 

Latest Videos

डीएम-एसपी समेत आलाधिकारी कर रहे बैठकें 
राजधानी लखनऊ में डीएम अभिषेक प्रकाश,एसएसपी कलानिधि नैथानी,एडीजी जोन एसएन साबत समेत आलाधिकारियों ने चौक इलाके में पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान अफसरों ने मुस्लिम उलेमाओं के साथ क्षेत्रवासियों से शान्ति की अपील की। 
- वहीं डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह समेत आलाधिकारियों ने बैठक कर लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। 
- डीएम मुरादाबाद राकेश कुमार सिंह ने शान्ति समिति के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोगों से जुमे की नमाज के बाद शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उन्होंने मुस्लिम धर्मगुरुओं से भी लोगों को समझाने की अपील की। 
- कन्नौज जिले में 27 दिसम्बर को होने वाली जुमे की नमाज के पहले जिला प्रसाशन एलर्ट पर है। जिले के डीएम-एसपी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी थाना इलाके में रहने वाले हिन्दू-मुस्लिम समाज के संभ्रांत लोगो के साथ बैठक कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। 
- वहीं बलरामपुर जिले में डीएम अरुण शुक्ला ने लोगों शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। डीएम ने बताया कि धारा 144 की समय सीमा 16 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
- मिर्जापुर में शुक्रवार को नमाज से पहले पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है । डीएम-एसपी ने मुस्लिम समाज के लोगो के साथ बैठक कर शान्ति और सद्भाव बनाए रखने की अपील किया। 
- बलिया में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही और पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने  सिकंदरपुर कस्बे का भ्रमण किया। अधिकारियों ने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। 

कई जिलों में इंटरनेट सेवा कल शाम तक के लिए बंद 
बीते सप्ताह जुमे की नमाज के बाद CAA के विरोध को लेकर हुए हिसंक प्रदर्शन के मद्देनजर इस बार प्रशासन चौकन्ना है। यूपी के शामली, सहारनपुर,बुलंदशहर,अलीगढ़ समेत आधा दर्जन शहरों में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है। इंटरनेट सेवा पर कल शाम तक के लिए रोक लगाई गई है। पश्चिमी यूपी के कई जिलों में सुरक्षा  व्यवस्था भी बढ़ाई जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें