पुलिस ने BJP नेता की बेरहमी से की पिटाई ; धरने पर बैठे भाजपाई, आरोपी दारोगा लाइन हाजिर

यूपी के सोनभद्र में पुलिस द्वार BJP नेता की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। BJP नेता की पुलिस चौकी पर कई पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई के बाद दो दर्जन से अधिक भाजपा नेता धरने पर बैठ गए। जिसके बाद SP सोनभद्र ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए जांच टीम गठित कर दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 9:34 AM IST / Updated: Mar 12 2020, 03:07 PM IST

सोनभद्र (Uttar Pradesh ). यूपी के सोनभद्र में पुलिस द्वार BJP नेता की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। BJP नेता की पुलिस चौकी पर कई पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई के बाद दो दर्जन से अधिक भाजपा नेता धरने पर बैठ गए। जिसके बाद SP सोनभद्र ने आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए जांच टीम गठित कर दी है। 

बता दें कि सोनभद्र के बीजेपी ओबीसी सेल जिला इकाई के महासचिव सुनील गिरी की पुलिसकर्मियों ने बेरहमी से पिटाई कर दी। बीते मंगलवार को सुनील गिरी को रेणूकूट पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों द्वारा जमकर पीटा गया। सुनील गिरी पर पुलिस का आरोप है कि उन्होंने रेणूकूट चौकी प्रभारी अंजनी कुमार राय और उनके सहयोगी पुलिस कर्मियों पर अभद्र टिप्पणी की। जिसके बाद पुलिस और भाजपा नेता में गहमागहमी बढ़ गई। 

Latest Videos

होली के गीत गाने के बाद बढ़ा बवाल 
पुलिस की माने तो कि होली के दिन भाजपा नेता सुनील गिरी रेणूकूट पुलिस चौकी पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों पर अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही होली के गीत गाने लगे। मना करने पर उन्होंने कथित रूप से दारोगा को थप्पङ मार दिया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने सुनील की पिटाई शुरू कर दी। उन्हें बचाने के लिए दर्जनों भाजपाई चौकी पर इकट्ठा हो गए और धरने पर बैठ गए। जिसके बाद पहुंचे अन्य पुलिस अधिकारियों ने हल्का बल प्रयोग करके उन्हें वहां से हटाया। 

SP ने दारोगा को किया लाइन हाजिर 
उस समय भाजपाई वहां से चले गए लेकिन अगले दिन वापस आकर पर बैठ कर आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मामले की जानकारी पर SP सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव ने चौकी प्रभारी अंजनी राय को लाइन हाजिर करते हुए इस मामले की जांच CO को दे दी है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की बात कही गयी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व