यूपी के इस जिले में प्रमुख चौराहों पर पुलिस ने लगाए 59 उपद्रवियों के पोस्टर

अज्ञात की पहचान के लिए पुलिस ने पोस्टर जारी किया है। चौराहों पर लगे फोटो को देख नगर में अफरा-तफरी का माहौल है। इसमें तमाम ऐसे लोग भी हैं जो खुद अपनी फोटो को देख कर बचाने की जुगत में लग गए हैं।
 

भदोही (उत्तर प्रदेश) । संशोधन नागरिकता कानून के विरोध में 20 दिसबंर को भदोही नगर में हुए उपद्रव को लेकर पुलिस ने अब कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने 59 अज्ञात उपद्रवियों के पोस्टर नगर के प्रमुख चौराहों पर लगवाए। पोस्टर सार्वजनिक होते ही उपद्रव करने वाले लोग सकते में आ गए हैं।

फोटो जारी होने पर मची अफरा-तफरी
अज्ञात की पहचान के लिए पुलिस ने पोस्टर जारी किया है। चौराहों पर लगे फोटो को देख नगर में अफरा-तफरी का माहौल है। इसमें तमाम ऐसे लोग भी हैं जो खुद अपनी फोटो को देख कर बचाने की जुगत में लग गए हैं।

Latest Videos

एसपी ने की यह अपील
एसपी ने पोस्टर में शामिल उपद्रवियों की पहचान बताने की लोगों से अपील की है। पुलिस ने जानकारी देने वालों का नाम गुप्त रखने की बात भी कही है।
 
एआइएमआइएम अध्यक्ष सहित 39 लोग गए हैं जेल 
जिले में 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद जुलूस निकाल कर नागरिकता कानून का विरोध कर रहे थे। इस बीच उग्र हुई भीड़ ने पथराव करते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दिए थे। पुलिस ने भी जवाब में आंसू गोले छोड़ने के साथ ही साथ लाठी चार्ज किया। इस मामले में 15 उपद्रवियों के खिलाफ नामजद और 24 पर शांति भंग की कार्रवाई की गई थी। इसके साथ ही 150 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसमें एआइएमआइएम के अध्यक्ष तनवीर हयात और यूथ कमेटी के जिलाध्यक्ष ताबिश के अलावा सभासद पति खुर्रम अंसारी सहित 39 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 

प्रदेशभर में दर्ज है 372 मुकदमें
विभिन्न जिलों में कुल 372 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जबकि 1,246 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 5,558 लोग हिरासत में लिए गए हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग