झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हुआ हमला, अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के बाद छूट पाए चौकी प्रभारी और सिपाही

Published : Apr 14, 2022, 02:31 PM IST
झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हुआ हमला, अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के बाद छूट पाए चौकी प्रभारी और सिपाही

सार

मथुरा में झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव की घटना सामने आई। मामले में अतिरिक्त फोर्स पहुंचने के बाद पुलिसकर्मियों को छुड़ाया जा सका। इस दौरान पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। 

मथुरा: कोसीकलां क्षेत्र के गांव उमराला में दो पक्षों की लड़ाई की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने दरोगा को भी बंधक बना लिया। वहीं पथराव के दौरान पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची अतिरिक्त फोर्स के बाद किसी तरह से कोटवन पुलिस चौकी प्रभारी और सिपाही को भीड़ के चंगुल से बचाया जा सका। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। 

दो पक्षों में विवाद के बाद पहुंची थी पुलिस 
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को वेदराम और विजन के बीच विवाद हो गया था। विजन के समर्थकों ने वेदराम के पक्ष की पिटाई कर दी। इस मामले की सूचना कोटवन चौकी प्रभारी तक पहुंची। जिसके बाद वह टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। हालांकि इस बीच विजन के पक्ष ने पुलिस से भी गाली-गलौज कर दी। जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो विजन पक्ष के लोग पुलिस पर भी हमलावर हो गए। आरोपियों ने पथराव भी शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस की जीप भी वहां पर क्षतिग्रस्त हो गई। 

सूचना के बाद अतिरिक्त फोर्स मौके पर पहुंची 
मामले की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त फोर्स भी गांव में पहुंच गई। हालांकि इस हमलावर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में तीन ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी की ओर से बताया गया कि वेदराम और चौकी प्रभारी की ओर से दर्ज कराई गई अलग-अलग रिपोर्ट में तीन आरोपियों को पकड़ा गया है। जबकि मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। 

फिलहाल मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है। जल्द से जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। चौकी प्रभारी की ओर से दी गई तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

गुटखा व्यापारी छापेमारी: नकदी और जेवर देख सन्न हुए अधिकारी , बेड और गद्दों के नीचे से मिले नोटों के बंडल

जौनपुर जिला अस्पताल में 4 मरीजों की मौत के बाद हड़कंप, जानिए ऑक्सीजन बंद होने की अफवाह पर क्या बोले जिम्मेदार

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा