
मेरठ: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में परीक्षाओं के दौरान नकल के चौंकाने वाले तरीके सामने आए हैं। छात्र यहां इलेक्ट्रानिक डिवाइस का इस्तेमाल नहीं बल्कि ऐसे तरकीबों का इस्तेमाल कर रहे थे जिस पर किसी को भी शक न जाए। छात्रों ने नाखून पर फॉर्मूले लिख रखे थे। इसी के उन्होंने नकल के लिए ऐसे तरीकों का इस्तेमाल किया जिससे आपको दूर से उनके हाथ पर मेहंदी की डिजाइन लगी नजर आएगी। हालांकि गहन जांच के बाद उन्हें पकड़ा जा सका। यहां से बड़ी संख्या में नकलचियों की धरपकड़ हुई है। वहीं यहां प्रिंटेंड पर्चियों का इस्तेमाल भी धड़ल्ले से किया जा रहा था।
फिरा नकल की उम्मीदों पर पानी
नकल के इन तरीकों को देखकर बड़े-बड़े प्रोफेसर दंग रह गए। यह सभी तरीके चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से संबद्ध कॉलेजों से सामने आए हैं। जहां से तकरीबन 250 नकलची पकड़े गए हैं। इनमें खास बात है कि एक छोटे से लाखून पर इनके द्वारा 8 लाइन तक के प्रश्न के उत्तर लिखे थे। यही नहीं कुछ ने तो मेंहदी के डिजाइन का फायदा नकल के लिए उठाया था। हालांकि उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
बताया गया कि भारी संख्या में छात्र-छात्राओं के पास स्मार्ट वाच भी पाई गई है। नकल रोकने के लिए सचल दल के कॉर्डिनेटर डॉ. शिवराज सिंह पुण्डीर ने जानकारी दी कि छात्र-छात्राएं नकल के हाईटेक तरीकों का इस्तेमाल कर रहे थे। परीक्षा केंद्रों पर वह मोबाईल का ब्लूटूथ ऑन कर जाते थे जिससे सभी डिवाइस का पता लग जाता था। हालांकि यहां कई जगहों पर छोटी-छोटी पर्चियों का दौर भी देखने को मिला। इस बीच नाखून पर लिखकर नकल का मामला पहली बार संज्ञान में आया। नकलचियों को पकड़ने के लिए बाकायदा सीसीटीवी की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।