लॉकडाउन में पुलिस ने सीज कर दी डिलिवरी ब्वाय की बाइक, कंपनी ने भी नौकरी से निकाला, लगा लिया मौत को गले

Published : Jun 13, 2020, 05:25 PM ISTUpdated : Jun 13, 2020, 05:28 PM IST
लॉकडाउन में पुलिस ने सीज कर दी डिलिवरी ब्वाय की बाइक, कंपनी ने भी नौकरी से निकाला, लगा लिया मौत को गले

सार

यूपी की राजधानी लखनऊ में 25 वर्षीय युवक ने कोरियर कंपनी से नौकरी जाने के कारण खुदकुशी कर ली। पिछले दिनों लॉकडाउन में बाइक पर दो लोगों के सवार होने के कारण युवक की बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया था

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ में 25 वर्षीय युवक ने कोरियर कंपनी से नौकरी जाने के कारण खुदकुशी कर ली। पिछले दिनों लॉकडाउन में बाइक पर दो लोगों के सवार होने के कारण युवक की बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया था। बाइक सीज होने के कारण कोरियर कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। बताया जाता है कि उसकी जीविका का एक मात्र साधन ये नौकरी ही थी। पूरे परिवार का खर्च इसी नौकरी पर ही निर्भर था। नौकरी जाने से तनाव में जी रहे कोरियर कंपनी में काम करने वाले इस युवक ने ख़ुदकुशी कर ली।

खुदकुशी करने वाला युवक आदित्य मिश्रा हुसैनगंज के छितवापुर में परिवार के साथ रहता था। मृतक की बहन कीर्ति के अनुसार, उसका भाई एक कोरियर कंपनी में काम करता था। वैसे तो उसकी नौकरी डेस्क पर थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान कम मैनपावर के चलते उसे फील्ड में लगा दिया गया था। कंपनी ने उसे बीते 2 जून को गोमतीनगर में एक कोरियर देने को भेजा तो आदित्य मजबूरन गाड़ी लेकर निकला। गोमतीनगर फन मॉल के पास बाइक पर 2 लोगों को बैठे देख पुलिस ने सीज कर दी। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

बाइक सीज होने के बाद कंपनी ने नौकरी से निकाला
बाइक सीज होने के बाद आदित्य उदास होकर घर वापस आ गया। बाइक न होने से कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान 10 दिन छुट्टी पर रहने के लिए कहा।  बहन कीर्ति ने बताया कि जब आदित्य को बुलाया गया तो उससे इस्तीफा ले लिया गया। उससे कहा गया कि अब बाइक नहीं तो उसका क्या काम है। घर में अकेला कमाने वाला आदित्य इस बात का गम सह नहीं पाया और उसने 9 जून को मौत को गले लगा लिया। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

पिता ने समझाया था लेकिन फिर भी की खुदकुशी 
आदित्य के पिता पिता उमाशंकर ने बताया कि आदित्य बाइक सीज होने के बाद नौकरी जाने से बहुत ही आहत था। घर पर वह रोता रहा। कई बार उसे समझाया कि दूसरी नौकरी मिल जाएगी। आखिर पता नहीं उसके दिमाग में क्या ऐसा हुआ जो उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। उसकी दो बहनें हैं। वह इकलौता बेटा था और घर के खर्च उठाता था।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल