लॉकडाउन में पुलिस ने सीज कर दी डिलिवरी ब्वाय की बाइक, कंपनी ने भी नौकरी से निकाला, लगा लिया मौत को गले

यूपी की राजधानी लखनऊ में 25 वर्षीय युवक ने कोरियर कंपनी से नौकरी जाने के कारण खुदकुशी कर ली। पिछले दिनों लॉकडाउन में बाइक पर दो लोगों के सवार होने के कारण युवक की बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया था

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी की राजधानी लखनऊ में 25 वर्षीय युवक ने कोरियर कंपनी से नौकरी जाने के कारण खुदकुशी कर ली। पिछले दिनों लॉकडाउन में बाइक पर दो लोगों के सवार होने के कारण युवक की बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया था। बाइक सीज होने के कारण कोरियर कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया। बताया जाता है कि उसकी जीविका का एक मात्र साधन ये नौकरी ही थी। पूरे परिवार का खर्च इसी नौकरी पर ही निर्भर था। नौकरी जाने से तनाव में जी रहे कोरियर कंपनी में काम करने वाले इस युवक ने ख़ुदकुशी कर ली।

खुदकुशी करने वाला युवक आदित्य मिश्रा हुसैनगंज के छितवापुर में परिवार के साथ रहता था। मृतक की बहन कीर्ति के अनुसार, उसका भाई एक कोरियर कंपनी में काम करता था। वैसे तो उसकी नौकरी डेस्क पर थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान कम मैनपावर के चलते उसे फील्ड में लगा दिया गया था। कंपनी ने उसे बीते 2 जून को गोमतीनगर में एक कोरियर देने को भेजा तो आदित्य मजबूरन गाड़ी लेकर निकला। गोमतीनगर फन मॉल के पास बाइक पर 2 लोगों को बैठे देख पुलिस ने सीज कर दी। 

Latest Videos

(प्रतीकात्मक फोटो)

बाइक सीज होने के बाद कंपनी ने नौकरी से निकाला
बाइक सीज होने के बाद आदित्य उदास होकर घर वापस आ गया। बाइक न होने से कंपनी ने लॉकडाउन के दौरान 10 दिन छुट्टी पर रहने के लिए कहा।  बहन कीर्ति ने बताया कि जब आदित्य को बुलाया गया तो उससे इस्तीफा ले लिया गया। उससे कहा गया कि अब बाइक नहीं तो उसका क्या काम है। घर में अकेला कमाने वाला आदित्य इस बात का गम सह नहीं पाया और उसने 9 जून को मौत को गले लगा लिया। 

(प्रतीकात्मक फोटो)

पिता ने समझाया था लेकिन फिर भी की खुदकुशी 
आदित्य के पिता पिता उमाशंकर ने बताया कि आदित्य बाइक सीज होने के बाद नौकरी जाने से बहुत ही आहत था। घर पर वह रोता रहा। कई बार उसे समझाया कि दूसरी नौकरी मिल जाएगी। आखिर पता नहीं उसके दिमाग में क्या ऐसा हुआ जो उसने इतना बड़ा कदम उठा लिया। उसकी दो बहनें हैं। वह इकलौता बेटा था और घर के खर्च उठाता था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका