लखनऊ में पुलिस टीम पर हमला, पथराव से सिपाही घायल, सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ रहे लोगों को समझाने गई थी पुलिस

राजधानी लखनऊ में 22 हॉटस्पॉट चिन्हित हैं। जिसमें इस एरिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों के मुताबिक 89 कोरोना से संक्रमित होने के कारण इस एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। वहीं, तनाव को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात है।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । लॉकडाउन तोड़कर सदर क्षेत्र में जुटे 10-15 युवाओं को हटाने पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया। पथराव होने एक सिपाही को गंभीर चोटें लगी हैं। सूचना पाकर पहुंची फोर्स ने हमलावरों को खदेड़ा दिया है। इंस्पेक्टर कैंट ने स्थानीय पार्षद को बुलाकर लोगों को घर में वापस जाने की अपील कराई। तनाव को देखते हुए पुलिस बल मौके पर तैनात है। बता दें कि 89 कोरोना से संक्रमित मरीज इसी एरिया से मिले हैं, जिसके कारण इस एरिया को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।

यह है पूरा मामला
राजधानी लखनऊ में 22 हॉटस्पॉट चिन्हित हैं। इनमें सदर थाना क्षेत्र एक है। इस क्षेत्र को प्रशासन ने सील कर दिया है। बावजूद इसके लॉकडाउन का नियम तोड़ते हुए कुछ लोग रेलवे क्रॉसिंग पारकर दूसरे क्षेत्रों में जा रहे थे। कसाइबाड़ा मोहल्ले में युवाओं की भीड़ एक जगह पर जुटी थी। इसी दौरान पुलिस की गश्ती टीम ने उन्हें घर जाने के लिए समझाया। आरोप है कि पुलिस से उलझते हुए लोगों ने हमला कर दिया। जिसमें एक सिपाही घायल हुआ है।

Latest Videos

पुलिस ने कही ये बातें
पुलिस बल की सतर्कता की बढ़ा दी गई है। वहीं, पुलिस उपायुक्त पूर्वी सोमेंद्र वर्मा ने कहा कि पुलिस गश्त पर थी, एक जगह 10 से 15 लोग थे। पुलिस टीम ने हिदायत दी तो 12 लोग चले गए। लेकिन, दो तीन लड़कों ने पुलिस से झड़प कर ली। जिसमें एक सिपाही को चोट आई हैं। पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग