PPE किट के बगैर हॉटस्पॉट में नही जा सकेंगे पुलिसकर्मी, दो पुलिसकर्मियों की मौत के बाद विभाग एलर्ट

Published : May 08, 2020, 10:44 AM IST
PPE किट के बगैर हॉटस्पॉट में नही जा सकेंगे पुलिसकर्मी, दो पुलिसकर्मियों की मौत के बाद विभाग एलर्ट

सार

पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हॉट स्पॉट में मुस्तैद पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ पुलिसकर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

लखनऊ(Uttar Pradesh). देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है . कोरोना संक्रमण के कारण देश में किए गए लॉकडाउन किया गया है . ऐसे में उत्तर प्रदेश में लोगों की मदद में लगे पुलिसकर्मियों में फैले कोरोना संक्रमण ने पूरे महकमे की चिंता बढ़ा दी हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक 64 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें एक महिला सिपाही समेत दो की मृत्यु हो गई है। पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण को देखते हुए हॉट स्पॉट में मुस्तैद पुलिसकर्मियों को पीपीई किट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ पुलिसकर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 

सूबे में अब तक 62 पुलिसकर्मियों में कोरोना वायरस के लक्षण मिले हैं . कानपुर में तैनात महिला आरक्षी की मौत हो गई, हालांकि एक माह से मेडिकल अवकाश पर थीं। बताया गया कि महिला पुलिसकर्मी ने दो मई को बच्चे को जन्म दिया था। अस्पताल में एक परिवारीजन से उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ और उनकी पांच मई को मृत्यु हो गई। दूसरी ओर आगरा में एंटी रोमियो स्क्वाड में तैनात सिपाही की एक मई को मृत्यु हुई थी और इसके दो-तीन बाद आई टेस्ट रिपोर्ट से पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव थे। 62 अन्य पुलिसकर्मी कोरोना के संक्रमण से लड़ रहे हैं। इनमें कानपुर में सबसे अधिक 24 व फीरोजाबाद में 17 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव हैं।

हॉटस्पॉट में PPE किट पहनना अनिवार्य 
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि रेड जोन के हॉट स्पॉट में मुस्तैद पुलिसकर्मी पीपीई किट जरूर पहनेंगे। उन्होंने सभी एसएसपी व एसपी को जवानों के बीच जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी करने व पुलिसकर्मियों को सभी सुरक्षा उपकरण व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 10 हजार और पीपीई किट का ऑर्डर भी दिया गया है। अस्पतालों व अन्य प्रमुख स्थानों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को फेस शील्ड व अन्य उपकरण का उपयोग हर हाल में करने को कहा गया है। पुलिस के सभी भवनों व थानों का नए सिरे से सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश भी दिया गया है।

मुख्य सचिव ने सभी कोरोना वारियर्स को सुरक्षा किट देने को कहा 
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग के अलावा अन्य विभागों के कर्मी भी ड्यूटी में लगे हैं। उन सभी को दस्ताने, मास्क आदि सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश मुख्य सचिव आरके तिवारी ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों में संक्रमण की आशंका सदैव बनी रहती है, इसलिए आवश्यक उपकरण कर्मियों को दिए जाएं। इस संबंध में सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और पुलिस अधीक्षको को पत्र लिखा गया है।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी