
बरेली : यूपी के बरेली में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। जहां पर लाइनमैन ने पुलिस से बदला लिया है और वो चर्चा का विषय बन गया है। एक लाइनमैन ने पुलिस वालों से बदला निकाला क्योंकि पुलिस वालों ने उसका चालान काटा था। चेक पोस्ट के सभी पुलिसकर्मियों को भीषण गर्मी के बीच अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।
जानिए क्या है पूरा मसला
मामला आंवला तहसील के सिरौली थाना क्षेत्र के हरदासपुर गांव का है। शुक्रवार को लाइन मैन भगवान स्वरूप उर्फ पिंकी हरदासपुर गांव में लाइन का फाल्ट ठीक करने गया था। काम से वो वापस लौट रहा था कि गांव के बाहर अस्थायी रूप से बनी चौकी के पास दारोगा मोदी सिंह ने उसे रोक लिया। हेलमेट और कागज नहीं होने पर लाइनमैन की बाइक का चालान काटा गया। बिजली संविदाकर्मी पिंकी इस चालान से नाराज हो गया और अपने साथियों को बुला लिया। लाइनमैन ने अपने साथियों को बताया कि चौकी में बिजली का कनेक्शन नहीं है और उसी के बिना अवैध तरीके से खंभे से तार डालकर बिजली चलाई जा रही है।
पुलिस वाले अवैध तरीके से यूज़ कर रहे थे बिजली
लाइनमैन ने जब बिजली काटी तो पुलिस भी इसका विरोध नहीं कर पाई। उसका कारण था कि पुलिस वाले अवैध बिजली इस्तेमाल कर रहे थे और बिजली कटने पर किसी तरह का कोई विरोध भी नहीं कर सके। भीषण गर्मी में पुलिस चौकी अंधेरे में रही और रात भर पुलिस वाले गर्मी में भटकते रहे। वहीं पुलिस वालों का कहना है कि उन्होंने जेई लक्ष्मीचंद्र से कई बार फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई।
प्रयागराज में फिर हुआ दंगा भड़काने का प्रयास, कोटेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग पर रखा मिला अंडा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।