यूपी के बांदा जिले में हुई 14 वर्षीय नाबालिग अमन त्रिपाठी हत्या कांड को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।
बांदा: उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव( UP Vidhansabha Chunav 2022) से पहले सियासत पूरी तरह गर्म हो चुकी है। यूपी के बांदा जिले में 1 माह पूर्व शुरू हुए अमन त्रिपाठी हत्याकांड( Aman Tripathi Murder Case) का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को कॉंग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) ने ट्वीट करते हुए अमन त्रिपाठी हत्याकांड( Aman Tripathi Murder case) की सीबीआई(CBI) जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी( CM Yogi) को ट्वीट करते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण देना बंद करिए।
अपराधियों को मिल रहा राजनीतिक संरक्षण- प्रियंका गांधी
यूपी की सियासी गर्मागर्मी के बीच बांदा में नाबालिग की हत्या का मुद्दा छाया हुआ है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि नाबालिग हत्याकांड के आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है। पीड़ित के परिवार का कहना है कि उसके बेटे की निर्ममता से हत्या की गई। परिवार के मुताबिक पिछले एक महीने से वो लोग थाने के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण मिलने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
CM योगी को किया टैग, कहा - 'कराइए CBI जांच'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो टैग करते हुए ट्वीट किया और कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय पाने का अधिकार है। अपराधियों को संरक्षण देना बंद करिये। उन्होंने सीएम योगी से सीबीआई जांच कराने की मांग की है। प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में न्याय व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।