कपड़े के बदले वोट की सियासत: अमेठी में सपा के विधायक ने खोला तोहफे का पिटारा

Published : Dec 27, 2021, 05:26 PM IST
कपड़े के बदले वोट की सियासत: अमेठी में सपा के विधायक ने खोला तोहफे का पिटारा

सार

दो समुदाय की महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुई तो दोनों के लिए उनके धर्म के मुताबिक उपहार का प्रबंध हुआ। हिंदू महिलाओं को जहां साड़ियां बांटी गई वहीं मुस्लिम महिलाओं को सूट के पैकेट दिए गए।

अमेठी: गौरीगंज विधानसभा सीट जिस पर एक दशक से सपा (SP) की साइकिल दौड़ रही है। मोदी लहर में भी इसकी रफ्तार थमी नहीं। अब जब चुनाव सिर पर है तो यहां के दो बार के सिटिंग विधायक राकेश सिंह (Rakesh singh)साड़ी-सूट बांटकर सीट जीतने की जुगत लगा रहे। सवाल वाजिब है़ क्या यह मुफ्त का कपड़ा वितरण वोट (Vote) में बदलेगा? हालांकि राकेश सिंह के टिकट पर एडीआर (ADR) की रिपोर्ट आने के बाद तलवार लटकती दिख रही है़। 

धर्म के मुताबिक उपहार का प्रबंध
यहां गौरीगंज के जनता इंटर कॉलेज मवई के बगल मैदान में विधायक राकेश सिंह का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी तादाद में महिला शामिल हुई। मजे की बात दो समुदाय की महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुई तो दोनों के लिए उनके धर्म के मुताबिक उपहार का प्रबंध हुआ। हिंदू महिलाओं को जहां साड़ियां बांटी गई वहीं मुस्लिम महिलाओं को सूट के पैकेट दिए गए।

पुरुषों को अंग वस्त्र देकर विधायक ने किया सम्मानित 
यहीं नहीं कार्यक्रम में आए पुरुषों को अंग वस्त्र देकर विधायक ने सम्मानित किया। कुल मिलाकर आदर्श आचार संहिता से पहले जैसे सरकार प्रदेश भर के वोटरों को अपने हक में लामबंद करने के लिए मुफ्त राशन दे रही, और पैकटो पर अपनी तस्वीर लगा रही वहीं काम विधायक ने भी किया। विधायक के उपहार वाले वस्त्रो के पैकेट पर एक ओर अखिलेश यादव की तस्वीर तो दूसरी ओर स्वयं उनकी तस्वीर लगी है। लेकिन दो दिन पूर्व स्मार्ट फोन और टैबलेट पाए छात्र जब इसे पाकर यह कह गए कि यह तो चुनावी तोहफा है जो वोट में तब्दील नहीं होगा तो यह कपड़े विधायक की राह आसान करेंगे यह बड़ा अहम सवाल है।

12 बजे तक सोने वालों को नहीं कहा जाता युवा: CM योगी
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे युवाओं को यूपी में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘बारह बजे तक सोने वाले लोगों को युवा नहीं कहा जाता। इन लोगों ने ही प्रदेश को गर्त में धकेल दिया था। इन लोगों से कोई उम्मीद मत लगाना।’ 

प्रतापगढ़ में कई विकास परियोजनाओं का CM योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास, सपा पर रहे हमलावर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा