पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा कल, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को लेकर अभ्यर्थियों को आ रही है ऐसी दिक्कत

Published : Jun 24, 2022, 05:54 PM IST
पॉलीटेक्निक की सेमेस्टर परीक्षा कल, एडमिट कार्ड डाउनलोड करने को लेकर अभ्यर्थियों को आ रही है ऐसी दिक्कत

सार

उत्तर प्रदेश के पॉलीटेक्निक कॉलेजों और संस्थानों में शनिवार से सेमेस्टर परीक्षा आयोजित की जानी है। लेकिन गुरुवार को देर शाम तक एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लखनऊ: यूपी में पॉलीटेक्निक कॉलेजों और संस्थानों में कल से पेपर होने है, लेकिन एडमिट कार्ड डाउनलोड होने में छात्रों को दिक्कत आ रही है।  राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक में होने वाली सम सेमेस्टर की परीक्षा 25 जून से शुरू होनी है,लेकिन सर्वर खराब होने की वजह से एडमिट कार्ड अपलोड ही नहीं हो पा रहे है।

पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं 25 जून से 15 जुलाई तक
पॉलीटेक्निक की परीक्षाएं 25 जून से 15 जुलाई तक होंगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद 25 जून से सम सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित कर रहा है। वहीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की प्रवेश परीक्षा 27 से 30 जून तक है। दोनों परीक्षाओं में परिषद के कर्मचारी की ड्यूटी लगती है। ऐसे में दोनों परीक्षाएं एक साथ होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि पहले यही प्रवेश परीक्षा छह जून से होनी थी फिर इसकी डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।

एजेंसी से विवाद के चलते परीक्षा शिड्यूल में बदलाव
दरअसल इस ऑनलाइन परीक्षा को कराने के लिए एजेंसी के साथ हुए विवाद के चलते परीक्षा शिड्यूल को बदला जा रहा है। अब दोबारा टेंडर कर नई एजेंसी चयनित कर ली गई है। परिषद के प्रभारी सचिव राम रतन ने बताया कि सोमवार को नया कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

पहले 6 से 12 जून तक होनी थी प्रवेश परीक्षा
पॉलीटेक्निक में दाखिले के लिए छात्रों के गत वर्ष से भी कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। 15 फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवेदन कम होने के चलते पहले अंतिम तिथि को 17 अप्रैल से 30 अप्रैल फिर पांच मई तक बढ़ाया गया। बावजूद इसके कुल 2,67,139 आवेदन ही प्राप्त हुए। जबकि गत वर्ष 3,02,066 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्रदेश में  पॉलीटेक्निक संस्थानों में कुल 2,28,527 सीटें हैं। परिणामस्वरूप 6 से 12 जून तक होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई।

यूपी के तीन कांग्रेस नेता बाहर से जाएंगे राज्यसभा, प्रमोद तिवारी सहित सूची में इन दो नेताओं का नाम

कानपुर देहात में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत, दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक